Friday, 14 October 2022

गांव के बीच तालाब की सफाई ना होने से गंदिगी का लगा अम्बार

गांव के बीच तालाब की सफाई ना होने से गंदिगी का लगा अम्बार 
मुकेश कुमार 

तालाब की साफ सफाई ना होने के कारण ग्राम वासियों में रोष ग्राम प्रधान और सचिव मौन सरकार भी तालाबों की साफ सफाई पर दे रही है जोर सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां।

मंडावर थाना क्षेत्र बालावाली चौकी के गांव गोपालपुर भरुका में गांव के बीचों बीच बना तालाब सफाई ना होने के कारण गांव वालों को दे रहा है। बीमारी की दावत ग्राम प्रधान और सचिव भी नहीं दे रहे हैं। इस तालाब का ध्यान वैसे तो इस तालाब से ग्राम वासियों को फायदा है। कि जब बरसात होती है तो गांव का सभी बारिश का पानी इस तालाब में चला जाता है। लेकिन इस तालाब की सफाई ना होने के कारण यही तालाब अब ग्राम वासियों के सर का दर्द बना हुआ है। क्योंकि इस तालाब में इतनी गंदगी भर गई है जिसके कारण पानी सड चुका है। जिससे तालाब में जहरीले कीड़े आदि नुकसानदायक कीट पैदा हो जाते हैं।और भयंकर बीमारी आने का अंदेशा बना रहता है।वैसे भी आजकल डेंगू जैसी भयंकर बीमारी पैर पसारे हुए हैं। अगर ग्राम प्रधान और सचिव इस तालाब की साफ सफाई करवा दे तो सभी ग्रामवासी बीमारी से बस सकते हैं।

No comments:

Post a Comment