थाने में दी गई तहरीर के अनुसार ग्राम जीवन सराय निवासी पीड़ित महिला सायमा ने बताया कि 3 दिन से मेरी तबीयत खराब थी और इसका इलाज मोचीपुरा निवासी डॉ विशाल द्वारा चल रहा था जिनकी क्लीनिक जीवन सराय में है बीती15 तारीख की रात्रि 8:00 बजे डॉ विशाल मेरे घर पर आया उस समय मेरी सास घर से बाहर गई हुई थी मैं रसोई घर में अकेली कार्य कर रही थी डॉ विशाल ने रसोई घर में आकर मेरे बीपी चेक करने के बहाने मेरे साथ अश्लील हरकत की एवं मेरे गिरेबान पर हाथ डाला ।मैंने वहां शोर मचा दिया उसी वक्त मेरे सास वहां आ गई । सास को ज्ञात हुआ तो उसने आसपास के मोहल्ले वालों को बुलाया मोहल्ले वालों को जब घटना की जानकारी हुई तो मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस डॉ विशाल को पकड़कर भनेड़ा चौकी ले आई ।चौकी पर पीड़ित महिला ने डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी। ग्राम वासियों ने बताया कि डॉ विशाल पहले से ही इन चर्चाओं में रह चुका है एवं इसका एक मेडिकल ढाकी हुसैनपुर के बस स्टैंड पर भी है जहां पर वह नशीली दवाइयां एवं नशीले इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त करता है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला था
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment