स्योहारा।(डॉ उस्मान ज़ैदी) नगर की जानी मानी शिक्षण संस्थाएं एमक्यू इंटर कॉलेज व एमक्यू गर्ल्स इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबन्धक शमीम अहमद चोधरी का आज निधन हो गया जिसके बाद दोनों कॉलेज के स्टाफ व आमजन में शोक फेल गया।
शमीम अहमद बेहद खुशमिजाज और मिलसनार स्वभाव के एक नेक इंसान थे जिनका मकसद बेटियों को खास शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना था और प्रबन्धक रहते उन्होंने इसके लिए भरपूर प्रयास भी किये थे। इन्हें बाद असर के सपुरदे खाक किया गया!
इनके निधन पर एमक्यू इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मंसूर इशरत सिद्दीकी, एम क्यू इंटर गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल,शबाना परवीन वरिष्ठ लिपिक हाजी अफजाल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मास्टर फहीम अहमद सिद्धकी, उर्दू अदब अध्यक्ष कारी नाजिर अहमद एम क्यू इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल मेजर रईस अहमद चोधरी, एम०क्यु० इंटर कॉलेज के प्रबंधक चौधरी जकी उर रहमान एडवोकेट,चो.फहीम उर रहमान हाजी जुनेद रहमान चौधरी, स्योहारा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक हाजी नय्यर चौधरी, एम०क्यू०इंटर कॉलेज के प्रबंधक वकील अहमद (बब्बू भाई)कुरी हाउस हाजी नासिर चौधरी सहित तमाम स्टाफ ने शोक व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment