बैहर को जिला बनाने होगा उग्र आंदोलन - सूरज ब्रम्हे ( बैहर , बिरसा और परसवाड़ा क्षेत्र के जनता की आवाज जायेगी सरकार तक ) बैहर को जिला बनाने मेरे द्वारा अनेकों
ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी, पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर जी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कमलनाथ जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, एवं मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व महामहिम राज्यपाल महोदय तथा अन्य मंत्रियों को दिया गया है। बैहर को जिला बनाने बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा क्षेत्र की जनता की मांग है जो विगत 25 वर्षों से बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के माध्यम से उठाई जा रही है। अनेकों ज्ञापन तथ्यों के साथ देने के बाद भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बैहर को जिला नही बनाने के पीछे क्या कारण हो सकता है। सरकार से औऱ सरकार में बैठे उन नेताओं से बैहर की जनता पूछना चाहती है। जबकि मध्यप्रदेश में बैहर से भी छोटी-छोटी तहसीलों को जिला बना दिया गया है। बैहर को जिला बनाने जो अनेकों ज्ञापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों को दिए गए हैं इसके प्रमाण इन फोटो में है। साथ ही बैहर को जिला बनाने के लिए बैहर में अनेकों धरना-प्रदर्शन आंदोलन अनेकों रैलियां निकाली गई हैं। जिसके कुछ फोटो भी प्रमाण के लिए हैं। मुझे विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिले के कुछ नेता नही चाहते कि बैहर जिला बने क्योंकि बैहर जिला बनने से उनकी रोजी-रोटी समाप्त हो जायेगी। जानकारी अनुसार वे नेता नैनपुर को जिला बनाकर परसवाड़ा को नैनपुर में शामील करना चाहते हैं। ऐसी जानकारी मुझे मिल रही है। बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सूरज ब्रम्हे ने कहा कि जो नेता साजिश के तहत बैहर को जिला बनने से रोक रहें हैं उनको जनता के सामने बेनकाब किया जायेगा। श्री ब्रम्हे ने कहा की अब बैहर को जिला बनाने आर-पार की लड़ाई लड़ते हुवे उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसके लिए समर्थन जुटाने बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता का समर्थन प्राप्त किया जायेगा। श्री ब्रम्हे बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा क्षेत्र के सम्माननीय जनता से पूछना चाहते हैं कि यदि परसवाड़ा को नैनपुर में शामील कर नैनपुर को जिला बना दिया जाता है तो क्या कभी बैहर जिला बन पायेगा। हमे इस बात पर चिंतन करने की जरूरत है। आपने क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि आइये हम सब मिलकर अपने क्षेत्र के विकास एवं हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए बैहर को जिला बनाने के लिए एक साथ मिलकर अपनी आवाज को बुलन्द करें।
प्रति, श्रीमान सम्पादक जी, जिला प्रतिनिधि महोदय, तहसील प्रतिनिधि महोदय ........ सादर प्रकाशनार्थ सधन्यवाद सादर। प्रेषक - सूरज ब्रम्हे , संयोजक बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति एवं राष्ट्रीय संयोजक नरेंद्र मोदी विचार मंच।
No comments:
Post a Comment