कुरि हाउस मैं आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई!
स्योहारा। (डॉ उस्मान ज़ैदी)कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुरी हाउस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 105 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी के माध्यम से उन्हें श्रद्धा अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने की भी प्रेरणा ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी जकीउर रहमान एडवोकेट ने कहा स्वर्गीय इंदिरा गांधी देश की एक महान नेता थी। उनके कार्यकाल में देश की जनता सुखी थी। उन्होंने देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाकर नए आयामों से जोड़ने का काम किया।ऐसी विकास परक महिला को हम कभी नहीं भुला सकते। जनप्रिय कांग्रेस नेता नासिर चौधरी ने कहा स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के विकास एवं एकता-अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर भी कर दिया। आज देश को इंदिरा गांधी जैसी प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो देश हित के लिए ठोस कदम उठाने में सक्षम हो। इस मौके पर चौधरी फहीम उर रहमान, हाजी नासिर चौधरी, डॉ0 यज्ञदत्त गौड़, अथर जमील, अहसन जमील, जुनैद उर रहमान, स्योहारा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक हाजी नय्यर चौधरी, संजीव भारद्वाज, हाजी गफ़्फ़ार, विकास शर्मा, मुहम्मद फैजान, राहुल कुमार पाल, मुहम्मद फ़ैज़, सदाक़त अली, वली उर रहमान, समीर उर रहमान, मुरसलीन, फैजान मिर्ज़ा, सय्यद फ़राज़, अयाज़ चौधरी, बबलू ज़ैदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment