Wednesday, 1 March 2023

बिजली के झटकों के लिये भी रहें तैयार..*‼️*उत्तर प्रदेश में 18 से 23% बढ़ सकते है बिजली के दाम, विद्युत नियामक आयोग को भेजा गया है प्रस्ताव, मई-जून से लागू हो सकते हैं बढ़ी हुई दरों के दाम...सूत्र*

: *बिजली के झटकों के लिये भी रहें तैयार..*‼️

*उत्तर प्रदेश में 18 से 23% बढ़ सकते है बिजली के दाम, विद्युत नियामक आयोग को भेजा गया है प्रस्ताव, मई-जून से लागू हो सकते हैं बढ़ी हुई दरों के दाम...सूत्र*


 *जौनपुर में 30 अप्रेल तक धारा 144 लागू*
 
*जौनपुर:* जिला मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-7 लखनऊ के क्रम में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने तथा आगमी होली, शबे बारात, राम नवमी, गुड फ्राइडे़, डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती, ईद-उल- फितर, चेटी चन्द, महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषादराज गुह्य जयंती, ईस्टर सैटरडे, ईस्टर मन्डे, चन्दशेखर जयंती, रमजान का अन्तिम शुक्रवार एवं परशु राम जयंती जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दृष्टिगत सामाजिक, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखे जाने तथा जनपद में विशिष्ट अतिथि के आगमन आदि की सुरक्षा व अराजक तत्वों द्वारा विधि विरूद्व समस्त कार्यो को अनिवार्य रूप से रोका जाना आवश्यक एवं अपरिहार्य है। 
         उक्त के दृष्टिगत धारा-144 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निषेधाज्ञा पारित किया जाता है। उपरोक्त आदेश जनपद जौनपुर की सीमा में निवास करने वाले तथा प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर आदेश पारित होने के दिनांक से 30 अप्रैल 2023 तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश या आदेश के किसी अंश का उल्लंघन भारतीय दंण्ड विधान संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। उक्त आदेश 27 फरवरी 2023 से लागू किया जाता है।


 *सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को होली पर दिया तोहफा,सात से नौ मार्च तक होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति* 

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रंगों का त्यौहार होली पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।इस बार होली के अवसर लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।सीएम ने सात से नौ मार्च तक कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति का ऐलान किया है।उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने सात मार्च की शाम छह बजे से नौ मार्च की सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिया हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली प्राप्त हो इसके लिए सभी डिस्काम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।एम देवराज ने बताया कि सभी प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने डिस्कॉम में कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।यह भी निर्देशित किया गया है कि  टोल फ्री नम्बर पर आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 एम देवराज ने कहा है कि होली के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सभी वितरण अधिकारी अपने अपने दायित्यों का निर्वहन करें।एम देवराज ने बताया कि निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से अभी से प्रभावी मॉनीटरिंग करें तथा वितरण में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें। 

एम देवराज ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। इसकी व्यवस्था हेतु पूर्व में ही आवश्यक गैंग एवं सामग्री तैयार रहनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment