Monday 12 June 2023

12 जून अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन हेतु विशेष जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

*12 जून अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन हेतु विशेष जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया*

 इस संयुक्त जागरुकता कार्यक्रम मे मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी पंटोका, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परियोजना एक्सेस टू जस्टिस,  आशीष परियोजना डंकन अस्पताल, प्लान इंडिया एवं चाइल्ड लाइन सब सेंटर रक्सौल के तहत अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अनुमंडल पदाधिकारी रवि कांत सिन्हा द्वारा बताया गया कि बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरुकता रथ को रवाना किया गया है इस से हमारे समाज के लोगो को यह जानकारी देनी है कि 6 वर्ष से 14 वर्ष के नाबालिक बच्चो को मजदूरी करना कानून जुर्म है। बच्चे हमारे देश के भविष्य है उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि बाल श्रम उन्मूलन हेतु विशेष जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे लोगो में जागरुकता पैदा हो और लोग नाबालिक बच्चे से बाल श्रम करना बंद करे ताकि हमारे समाज से इस समस्या को मिटाया जा सके। एस एस बी (ए एच टी यू) इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा नारा लगाते हुए लोगो को जागरूक किया गया ' हम सब ने ये ठाना हैं बाल श्रम मिटाना है' का नारा देते हुए कार्यक्रम को बढ़ाया गया और भिन्न भिन्न जगहो पर लोगो को बाल श्रम ना करने की जानकारी देते हुए जागरुकता रथ को आगे बढ़ाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा किया गया जिस मे अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहभागियों संबोधित करते हुए सभी से आग्रह किया गया की अपने स्तर से सभी जगहो पर बाल श्रम ना कराने की जानकारी दे जिस से हमारे समाज के सभी बच्चे अपने अधिकार से वंचित ना हो। जागरुकता रथ को आगे बढ़ाते हुए रक्सौल रेलव स्टेशन परिसर मे यात्रियों के बीच स्टेशन अधीक्षक, रेलव सुरक्षा बल इंस्पेकटर ऋतु राज कश्यप, राजकिय रेल पुलिस के उपस्थिति में उनके द्वारा बताया गया की बाल श्रम बहुत ही चिंता जनक विषय है जिस पे हम सभी को एक जुट हो कर ही इस पर रोक लगाया जा सकता है। वही रेलवे स्टेशन परिसर में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी प्रतियुष कुमार द्वारा सभी यात्रियों और अलग अलग जगहो पर लोगो को बाल श्रम उन्मूलन हेतु जानकारी दी गयी तथा श्रम विभाग द्वारा बच्चो को मिलने वाले लाभ को बताया गया। डंकन अस्पताल की आशीष परियोजना के दिलीप कुमार द्वारा स्टेशन परिसर में नारा लगाया गया की *बच्चे को बचपन की उड़ान दे दो, मजदूरी रोक उनके चेहरे की मुस्कान दे दो* । मौके पर आशीष परियोजना से फ्रांचीस मनी, शालनी जुम्नके, मुकेश कुमार, प्रयास संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, एस एस बी (ए एच टी यू) से सब इंस्पेस्टर नेहा सिंह, अनिल शर्मा, अरविंद द्विवेदी, मिक्की कुमारी, संगीता, प्लान इंडिया से रामजन्म, राजेश कुमार, चाइल्ड लाइन सब सेंटर रक्सौल से कन्हैया कुमार, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार पटेल, किरण वर्मा, रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल से संतोष कुमार मिश्रा कश्यप, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा और मौके पर रंजन किशोर मिश्रा, सुन्नी कुमार मंडल आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment