19 जनवरी से 31 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम
जहां पश्चिमी और मध्य प्रदेश में खाना कोरा छाया रहेगा और भयंकर गलन के साथ तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा
वही जौनपुर और आसपास हल्का मध्य कहीं-कहीं घना कोहरा और तापमान न्यूनतम 5 से 7 डिग्री सेल्सियस और भयंकर ठंड गलन लेकिन दिन में सुहाना मौसम रहेगा।
20 जनवरी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में वृद्धि होगी लेकिन गैलन और ठंड कायम रहेगी 20 से 25 जनवरी के बीच जौनपुर और आसपास बादल तो होंगे लेकिन वर्ष की संभावना कम है छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती हैं।
जबकि पश्चिमी और मध्य प्रदेश में घने बादलों के साथ वर्षा और घना कोहरा भी रहेगा लेकिन यहां भी तापमान न्यूनतम और अधिकतम दोनों में वृद्धि होगी
कुल मिलाकर 1 दिसंबर 2025 की भविष्यवाणी बिल्कुल सही होगी जिसमें 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक भयंकर ठंड घनघोर कोहरा और वर्षा बिल्कुल नहीं होने की भविष्यवाणी की गई थी
इस समय अभी कहा गया था की यह ठंड गैलन वृद्धि और कोरा एन केन प्रकरण 31 जनवरी तक चलता रहेगा इसके बाद फरवरी में मौसम में बहुत अधिक परिवर्तन होंगे बादल वर्षा झंझावात का समय रहेगा।
अभी तक मौसम की भविष्यवाणी एक-एक अक्षर बिल्कुल सही हुआ है आगे भी ऐसा ही होने की 100% संभावना है
जौनपुर और आसपास तथा पूर्वांचल के किसानों को हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र की सलाह है कि तत्काल सिंचाई कर दें मौसम के भरोसे ना रहे
इन सभी समाचारों को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा विस्तार से छप गया जिससे सबको बहुत लाभ हुआ इसमें भी विशेष कर हिंदुस्तान तेजस टुडे आइडियल इंडिया दैनिक मान्यवर ओम टीवी चैनल जौनपुर समाचार मौलिक शक्ति अमृत प्रभात तरुण मित्र जौनपुर धारा जन संदेश जन विचार प्रवाह जैसे मीडिया में इसको पूरे विस्तार से छापा गया कुछ तथा गठित समाचार पत्र जो केवल इंटरनेट गूगल और उसके सहारे रहने वाले मौसम के जानकारी पर निर्भर रहे उनकी बहुत अधिक दुर्गति हुई
डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक
No comments:
Post a Comment