Thursday, 8 February 2024

पंचायत अधिकारी कुलदीप तिवारी के अत्याचार से सात ग्राम सभा वासियों में मचा हाहाकर* *ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप तिवारी ने सात ग्राम सभा का किया चीर हरण* *सात ग्राम सभाओ में कैसे लगेंगे विकास के पंख*अम्बेडकरनगर

*पंचायत अधिकारी कुलदीप तिवारी के अत्याचार से सात ग्राम सभा वासियों में मचा हाहाकर* 
 
 *ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप तिवारी ने सात ग्राम सभा का किया चीर हरण* 

*सात ग्राम सभाओ में कैसे लगेंगे विकास के पंख*

अम्बेडकरनगर 
जनपद के विकासखंड रामनगर के ग्राम सचिव कुलदीप तिवारी सात ग्राम पंचायत में कार्यरत है। ग्राम पंचायत भोजपुर,न्योरी, पहाड़पुर, कसदाहा शाहपुर, महमदपुर, रुस्तमपुर , अमोल बुजुर्ग, तिघरा दाउदपुर ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप तिवारी ने मनमानी तरीके से सातों ग्राम पंचायत में जमकर सरकारी धन को पलीता और प्रधानमंत्री आवास के नाम पर  अवैध धन भी वसूले गए ‌। जनता को लॉलीपॉप देकर आवास के नाम पर रुपए तो ले लिए गए लेकिन अभी तक उनको छत नसीब नहीं हुआ। जिससे सातों ग्राम सभा के ग्रामवासी में बेहद नाराजगी में है और आकर्षित भी दिखाई दे रहे हैं जिलाधिकारी अगर कुलदीप तिवारी की कार्यकाल देखें तो सरकारी धन गमन का कल चिट्ठा खुलकर सामने आ जाएगा। प्रधानमंत्री का सपना है और यह प्रधानमंत्री आवास के जरिए फ्री आवास गरीबों में दिए जाए  लेकिन यहां तो जैसे द्रोपदी का चीर हरण हुआ था वैसे यहां कुलदीप तिवारी के द्वारा जनता के ही चीर हरण कर डालें फिलहाल विकासखंड रामनगर के जिम्मेदार अधिकारी वी डी ओ से लेकर एडीओ पंचायत तक अपने अधीनस्थ अधिकारी को बचाने का ही काम करते हैं । गौरतलब है कि जनता तो दुखी है ही आकोर्षित भी है वहीं पर प्रधान भी ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप  तिवारी ग्राम प्रधानों ने भी काफी नाराज ग्राम प्रधानों का कहना है बिना हमारे जानकारी में कुलदीप तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी अपने मनमानी तरीके से  बिना बताए धन की वसली ग्रामीणों से की और कुछ फंड भी निकले इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के द्वारा सीडीओ को देकर जनता और ग्राम प्रधान ने न्याय की गुहार लगाई है फिलहाल देखा जाए तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सरकार को जमकर बदनाम करने में अधीनस्थ अधिकारी विकासखंड रामनगर के कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं मजे की बात तो यह है जब से जिलाधिकारी अविनाश सिंह जिले के कमान को संभाला है तब से भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कस  रहे।लेकिन विकासखंड रामनगर के अधिकारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह की छवि खराब करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
 *विकासखंड रामनगर के वी डी ओ से लेकर ए डी ओ पंचायत तक भ्रष्टाचार की गिरफ्त में* 
पूर्व में भी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अरविंद अग्रहरि के मशीनरी स्टोर से सामान लगवा कर किसी दूसरे फर्म से कराए गए भुगतान की खबर प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक खबर प्रकाशित होती रहे समय-समय पर। अरविंद अग्रहरि तीन वर्षों तक अधिकारियों के चक्कर भी लगाते रहे लेकिन हाथ निराशा ही आई अरविंद अग्रहरि थक हारकर कुछ दिन पहले अरविंद अग्रहरि के द्वारा ब्लॉक रामनगर में धरना दिया  दीपावली के दिन धरना के दिन आलापुर एसडीएम आश्वासन दिए कि हम आपका भुगतान करवाएंगे से बेचारा अरविंद अग्रहरि दो-तीन महीने एसडीम महोदय का चक्कर लगाता रहा आखिर में अरविंद अग्रहरि के साथ क्या न्याय नहीं  हुआ विकासखंड के वीडियो और एडीओ  पंचायत  ग्राम सचिव को ही नोटिस मारते हैं और नोटिस में जवाब में आता है सचिवों के द्वारा कि अरविंद अग्रहरि का कोई भुगतान नहीं बाकी है। जबकि एडीओ पंचायत के द्वारा बीच-बीच में जानकारी ली गई की जांच में क्या हुआ  उन्होंने कहा जांच पूरी हो गई है भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन अगर देखा जाए तो यह कड़ी एक ही नजर आ रही है कोई चोर यह नहीं कहेगा कि हमने ही चोरी की है । वह कब कबूल करता है जब प्रशासन की लाठी चलती है या फिर ईश्वर की लाठी चलती है तब वह कबूल करता है की हां हमने ही गलती की थी यहां तो ऐसा कुछ भी नहीं है कि प्रशासन की लाठी चले उल्टा शिकायतकर्ता के ऊपर ही लाठी चल जाती है। फिलहाल ऐसा लगता है । कि जब तक ईश्वर का कोई चमत्कार नहीं होगा तब तक अंबेडकर नगर में न्याय मिल पाना बड़ा मुश्किल होगा देखना यह होगा इन सब मामलों में जिलाधिकारी भी भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ कुछ कर दिखाने की तमन्ना रखते हैं भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे।  फिलहाल जनता जिलाधिकारी से काफी उम्मीद लगा कर बैठी।

No comments:

Post a Comment