अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ एक दशक से ज्यादा हर वर्ष अंबेडकर पार्क खेलते है फूलों की होली राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि हमारे भारतवर्ष में फूलों की होली खेलने की परंपरा हमें सूफी संतों से मिलती है होली ही एक ऐसा त्यौहार है जो अलग अलग रंगों को एक रंग कर देता है आज देश में जन-जन को एक रंग हो जाना चाहिए उन्होंने कहा कि *हमारा पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे* इस अवसर पर मुकेश पाठक ने कहा कि रामपुर ही एक ऐसी मिसाल है जो हमेशा से अमन शांति भाईचारे प्रतीक बना हुआ है जो यह संदेश फूलों की होली खेल कर देता है नदीम खान ने कहा कि हमें भारतीय परंपराओं को निभाते हुए ऐसी खुशी होती है कि हम फूल न समाते प्रमोद आहूजा बोले कोई भी धर्म हो हमेशा एकता का संदेश देता है और फूलों की होली खेल कर हम पूरे देश को यही संदेश देना चाहते हैं इस अवसर पर यासीन अहमद असालत अली खान हसनत फातिमा मशीयत फातिमा नैना साहनी जय प्रकाश अर्जुन रस्तोगी फिरोज बुरहान अनस खान बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम समाज के प्रभावशाली व्यक्ति मौजूद रहे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
Thanks sir
ReplyDelete