अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ एक दशक से ज्यादा हर वर्ष अंबेडकर पार्क खेलते है फूलों की होली राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि हमारे भारतवर्ष में फूलों की होली खेलने की परंपरा हमें सूफी संतों से मिलती है होली ही एक ऐसा त्यौहार है जो अलग अलग रंगों को एक रंग कर देता है आज देश में जन-जन को एक रंग हो जाना चाहिए उन्होंने कहा कि *हमारा पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे* इस अवसर पर मुकेश पाठक ने कहा कि रामपुर ही एक ऐसी मिसाल है जो हमेशा से अमन शांति भाईचारे प्रतीक बना हुआ है जो यह संदेश फूलों की होली खेल कर देता है नदीम खान ने कहा कि हमें भारतीय परंपराओं को निभाते हुए ऐसी खुशी होती है कि हम फूल न समाते प्रमोद आहूजा बोले कोई भी धर्म हो हमेशा एकता का संदेश देता है और फूलों की होली खेल कर हम पूरे देश को यही संदेश देना चाहते हैं इस अवसर पर यासीन अहमद असालत अली खान हसनत फातिमा मशीयत फातिमा नैना साहनी जय प्रकाश अर्जुन रस्तोगी फिरोज बुरहान अनस खान बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम समाज के प्रभावशाली व्यक्ति मौजूद रहे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
Thanks sir
ReplyDelete