Saturday 21 September 2024

क्या वर्षा समाप्त हो चुकी या मानसून अभी बाकी है

क्या वर्षा समाप्त हो चुकी या मानसून अभी बाकी है

 डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह
मौसम विज्ञानी 


सितंबर 2024 में पूरे भारत में और जौनपुर तथा आसपास भी कई बार अच्छी वर्षा हुई और 17 से 19 के बीच तो हर जगह भारी से लेकर बहुत भारी वर्षा हुई लेकिन इधर तीन-चार दिनों से सूखा गर्म मौसम चल रहा है जैसा कि हमारे ज्योतिष मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र के द्वारा पहले ही घोषित कर दिया गया था


 ऐसे में आगामी मौसम की भविष्यवाणी और आकलन करना खेती किसानी के साथ-साथ संपूर्ण देश और समाज के लिए भी बहुत उचित है और समीचीन भी हैं हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र के विद्वानों एवं ज्योतिषियों के द्वारा की गई गणनाओं के अनुसार पूर्व में भी सितंबर के अंतिम सप्ताह में वर्षा होने की भविष्यवाणी की गई थी और फिर से इस बात को दोहराया जा रहा है कि 23 सितंबर से भारत में मौसम बदलना प्रारंभ हो जाएगा और इसके लक्षण जौनपुर और पूर्वांचल में भी दिखने लगेगा

 24 सितंबर से वर्षा प्रारंभ हो सकती है जो सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर में भी रह सकती है और मध्यम से लेकर भारी वर्षा जौनपुर और उत्तरी भारत के अधिकांश भागों में होगी जबकि भारी से बहुत भारी वर्षा उड़ीसा आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र मुंबई मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भागों झारखंड और पूर्वोत्तर भारत तथा बंगाल में होगी 


बिहार मध्य प्रदेश के शेष भाग राजस्थान के पूर्वी भाग में हल्की से सामान्य वर्षा होने की संभावना बन रही है इस प्रकार यह पूर्वानुमान है कि 22 और 23 से इन स्थानों में वर्षा शुरू होगी जबकि 24 और 25 सितंबर तक जौनपुर गाजीपुर बलिया वाराणसी सिंगरौली मिर्जापुर सोनभद्र पूर्वांचल सुल्तानपुर प्रतापगढ़ मऊ अंबेडकर नगर अयोध्या में वर्ष शुरू हो जाएगी 


ऐसा उत्तर भारत में लगातार चटक धूप होने तेज गर्मी और उमेश बढ़ने से बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवाती विक्षोभ पैदा होने से और हिमालय तथा तिब्बत और पामीर के पत्थर पर मौसम संबंधित महत्वपूर्ण परिवर्तन होने से हो रहा है

 इसलिए पहले की भांति हमारा अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र आप सभी से विशेष कर किसानों और बागवानी में लगे हुए लोगों से यह कहना चाहता है कि सिंचाई में अपना हजारों लाखों रुपया प्रति किसान खर्च करने के बजाय 25 26 सितंबर तक देखने के बाद ही उसी तरह सिंचाई प्रारंभ करें जैसे 17 से 19 के बीच में कहा गया था और किसी को सिंचाई नहीं करनी पड़ी


 हमारे केंद्र के द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार इस वर्ष से धान और अन्य फैसले लगभग पार हो जाएंगे क्योंकि हम लोग अपनी गणनाएं बहुत व्यापक और बहुत ही गहनता से करते हैं जिसमें गणित और विज्ञान मौसम विज्ञान के अलावा प्राचीन भारत की कहावतें और भारतीय प्रमाणिक ग्रंथों उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के साथ-साथ विश्व के जलवायु के महत्वपूर्ण परिवर्तन एवं समुद्री जल धाराओं हवाओं की दिशा और दशा उत्तरी दक्षिणी ध्रुव प्रदेश और महासागरों की गतिविधियों के आधार पर किया जाता है जो औसतन 95% से अधिक सही सिद्ध होता है


 एक बार फिर आप सबसे निवेदन करना चाहूंगा कि इन घटनाओं में एक दिन आगे पीछे हो सकता है और यह पूरी तरह से संभावित है कि 23 24 के साथ एक बार फिर झंझा झकॊर घन गर्जन वारिढ माला वज्रपात और गरज चमक के साथ एक सप्ताह व्यापी वर्षा होगी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह ज्योतिष शिरोमणि

No comments:

Post a Comment