Tuesday, 1 October 2024
अभी भी वक्त है जाग जाओ 🙏 #मूंग दाल और #कढ़ी अधिकतर गरीबों और मिडिल क्लास लोगों की #रसोई का पकवान या सब्जी है क्योंकि वो हर रोज हरी सब्जी या सीजनल सब्जियां खरीद कर नहीं खा सकते,, लेकिन अब ये #कंबाइन से मूंग निकालने के लिए फसल की पत्तियां #जलाने / सुखाने की ऐसी परंपरा चली है की हर घर की रसोई में अब ये ख़तरनाक ज़हर #ग्लाईफोसेट या #राउंडअप या #पेराक्वाट पहुंचेगा
अभी भी वक्त है जाग जाओ 🙏 #मूंग दाल और #कढ़ी अधिकतर गरीबों और मिडिल क्लास लोगों की #रसोई का पकवान या सब्जी है क्योंकि वो हर रोज हरी सब्जी या सीजनल सब्जियां खरीद कर नहीं खा सकते,, लेकिन अब ये #कंबाइन से मूंग निकालने के लिए फसल की पत्तियां #जलाने / सुखाने की ऐसी परंपरा चली है की हर घर की रसोई में अब ये ख़तरनाक ज़हर #ग्लाईफोसेट या #राउंडअप या #पेराक्वाट पहुंचेगा। वो दिन दूर नहीं जब हर घर से #कैंसर के पेशेंट निकलेंगे। अभी भी वक्त है समय रहते जाग जाओ ,, अरे फसल निकालने की इतनी भी क्या जल्दी 🤔 फिर भी अगर छिड़कना ही पड़े तो फसल की पत्तियों को सुखाने के लिए 10 gm #जिंक सल्फेट प्रति लीटर पानी में घोलकर बनाकर पर्णीय छिड़काव करना चाहिए। उपचार के तीन-चार दिन बाद सारी पत्तियां सूख जायेगी। इससे ना फसल की गुणवता पर असर पड़ेगा, ना #जमीन पर और न भूसे या पशुओं के #चारे पर बल्कि सॉइल फर्टिलिटी इंप्रूव होगी। लेकिन आपकी ये दूब घास फूंकने वाली दवा ले बैठेगी सबको 🙏
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment