Thursday, 24 October 2024

*रामपुर की मुस्कान खेलेंगी अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता*

*रामपुर की मुस्कान खेलेंगी अंतर  विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता* 
मेहनत रंग लाती है रामपुर की मुस्कान ने हॉकी प्रशिक्षक फरहत अली खान से हॉकी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कड़ी मेहनत के बाद वो रोहिलखंड विश्व विद्यालय महिला हॉकी टीम में चयनित हुई। 
फरहत अली खान ने कहा कि वे साइंस की छात्रा है पढ़ाई के साथ साथ खेल एक चुनौती होता है ।
जिसे मुस्कान ने स्वीकार करते हुए अपने जिले,माता-पिता और प्रशिक्षक का नाम रोशन किया ।
वे रामपुर जिले में छोटी-छोटी बालिकाओं के लिए
 एक प्रेरणा भी है ।
जब बालिका खिलाड़ियों को पता चला कि उनकी साथी खिलाड़ी का चयन विश्वविद्यालय हॉकी टीम में हो गया है ,तब सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर बधाई दी । 
फरहत अली खान ने कहा की रामपुर में महिला हॉकी शुरू हो चुकी है ।
बालिकाएं  कड़ी मेहनत लगन के साथसाथ  संघर्ष कर रही हैं ।
जो एक दिन जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी में विश्व स्तर पर नाम रोशन करेंगी ।
बालिका खिलाड़ियों में मशियत फातिमा मश्शो रोशन आंचल कशिश चौहान माही संजना नविता और बड़ी संख्या मे खिलाड़ी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment