मौसम का आकलन और भविष्यवाणी
आज 19 अगस्त को मौसम में धूप छांव बहुत ही तेज हवाएं अंधड़ चलेगी वर्षा होने की हल्की संभावना जौनपुर और पड़ोसी जनपदों कुछ स्थानों में है ज्यादा स्थानों में तेज गर्मी और धूप रहेगी।अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के साथ मौसम गर्म उमस पसीना युक्त रहेगा कुछ भाग्यशाली स्थानों पर जौनपुर और आसपास अचानक गरज चमक के साथ हल्की फुहार बूंदाबांदी या झी़सी पड़ सकती है दिन में गर्मी और उमस रहेगी । लेकिन कल 20 अगस्त से मौसम पूरी तरह परिवर्तित हो रहा है ।
कल 20 अगस्त का मौसम जौनपुर और आसपास के जनपदों में तेजी से बदल जाएगा और बादल बरसात शुरू हो जाएगीअधिकतम तापमान घटकर 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा पराबैंगनी किरणों की तीव्रता 2 से5 के बीच रहेगी वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 से 110 के बीच रहेगी हवा की दिशा पूर्वी और गति 25 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी इस प्रकार बदले हुए मौसम में स्वतंत्रता दिवस और भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पूरी तरह सूखे मौसम में मनाई जा चुकी हैं कल से जौनपुर और जनपद के आसपास के जिलों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी हल्की मध्यम वर्षा की संभावना बन रही है
21 से 25 अगस्त के आसपास जौनपुर और उसके पड़ोसी जनपदों एवं पूर्वांचल सहित उत्तर भारत में दूर-दूर तक अच्छी वर्षा होगी इन नाओ में हमेशा के भांति 12 से 15 घंटे का अंतर अधिक से अधिक हो सकता है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
No comments:
Post a Comment