मौसम का आकलन और भविष्यवाणी क्या 5 सितंबर के बाद भी जारी रहेगी वर्षा डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह
इस वर्ष अधिकांश स्थानों में संतुलित वर्षा तो अनेक स्थानों पर मूसलाधार भयंकर संतुलनहीन वर्षा हो रही है कुल मिलाकर 10 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरे भारत में अपवाद स्वरूप स्थान को छोड़कर सर्वत्र वर्षा जारी है ।
हमारे केंद्र की भविष्यवाणी के अनुसार पहले 25 से 29 और फिर 30 अगस्त से 5 सितंबर तक लगातार वर्षा कहीं पर मध्यम भरी कहानी पर बहुत भारी कहानी मूसलाधार होने की भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई और लगभग पूरे भारत में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हुई और हो रही है जौनपुर जौनपुर के पड़ोसी जनपदों और उत्तर प्रदेश में पहली बार 10 वर्ष में चारों तरफ वर्ष सामान्य से कुछ अधिक हुई है और अभी चल रही है
गणित और विज्ञान पर आधारित इसके साथ भारतीय ज्योतिष और पंचांगों पर देसी कहावत और पशु पक्षियों के गहन अध्ययन पर और उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों को एक साथ मिलकर देखने पर जो निष्कर्ष सामने आता है उसे यह पूरी तरह स्पष्ट है कि 5 सितंबर के बाद भी जौनपुर जौनपुर के सभी पड़ोसी जनपदों और उत्तर प्रदेश उत्तर भारत और संपूर्ण भारत में कुछ स्थानों को छोड़कर हल्की मध्यम वर्षा जारी रहेगी कुछ अंतराल में भीषण वर्षा और कहीं-कहीं मूसलाधार वर्षा जैसे की आंध्र प्रदेश उड़ीसा बंगाल मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के तथा मुंबई के अनेक भागों में केरल कर्नाटक के कुछ भागों में आगे जारी रहेगी
जबकि शेष भारत में हल्की मध्य और माध्यम से तेज वर्षा 12 सितंबर तक रुक-रुक कर अंतराल के साथ धूप छांव बादल बरसे सहित जारी रहेगी जौनपुर और उसके आसपास तथा भारत के अधिकांश स्थानों में तेज हवा के साथ आंधी और अंधड़ आज कल और परसों चलने की संभावना है हवाओं की गति सामान्य रूप से 15 से 30 और अनेक स्थानों पर 25 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है और होने वाली वर्षा बिजली की गरज चमक और वज्रपात के साथ होगी धरती के गीली होने और चारों ओर विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का जाल फैल होने से ही बिजली और वज्रपात भयंकर घातक होता चला जा रहा है
इस कालखंड में भारत के अधिकांश भागों और जौनपुर तथा आसपास का न्यूनतम तापमान 24 से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा कुल मिलाकर 11:00 से लेकर 3:00 बजे दिन के अंतराल को छोड़कर मौसम ठीक-ठाक अच्छा और सुहावना रहने की प्रबल संभावना है
13 सितंबर के बाद मौसम सामान्य रूप से सुख चटक तेज धूप वाला रहने की प्रबल संभावना है इसके बाद मौसम का एक और चक्र बनेगा जो सितंबर के आखिरी और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में देश के अनेक भागों में वर्षा करते हुए समाप्त हो जाएगा और इसी के साथ 1 से 5 अक्टूबर के बीच मानसून पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और 25 सितंबर से ही देश के उत्तरी भागों में पश्चिमी और मध्य भागों में भी ठंड का असर होने लगेगा इस बार विकराल ठंड भयंकर कीर्तिमान आंधी तूफान झंझा झकॊर घन गर्जन वज्रपात वारिदमाला आंख को चकाचौंध कर देने वाली विद्युत के साथ चलेगा और जो मार्च के प्रथम स्थान सप्ताह तक एन केन प्रकारेण जारी रहेगा
इसके साथ ही हमारे केंद्र की अद्भुत और चमत्कार पूर्ण भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई जिसका अनुमान हमारे केंद्र के अलावा सरकारी या गैर सरकारी संस्थान तक नहीं लगा सके 30 वर्ष बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सितंबर के अंत तक कोई भी चक्रवात या महा चक्रवात नहीं बनेगा यह एक अभूतपूर्व बात है आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ जब जनवरी से लेकर सितंबर तक बंगाल की खड़ी या अरब सागर में काम से कम सितंबर तक 2 से लेकर 5 मा चक्रवात उत्पन्न होकर भीषण धन-धन हानि न किए हो
जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो संक्षेप में चीन पाकिस्तान दक्षिणी पूर्वी एशिया कब और हवाई द्वीप को यूरोप के कुछ भागों और अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी टैटू पर बहुत भीषण वर्षा और जल प्रलय के दृश्य पैदा होंगे और इन क्षेत्रों में अनेक चक्रवात और महा चक्रवात उत्पन्न होंगे भीषण गर्मी से अमेरिका यूरोप और दक्षिणी अमेरिका के लोगों का जन्म बेहाल हो जाएगा अक्टूबर नवंबर में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में भी भीषण महा चक्रवात उत्पन्न हो सकता है जिसका मौसम पर भयानक असर पड़ेगा परग्रही सभ्यताओं और अंतरिक्ष के रहस्य में चीजों का पता चलेगा
इसके अतिरिक्त चीन ईरान इराक अफगानिस्तान जापान दक्षिण पूर्वी एशिया प्रशांत महासागर के क्षेत्र और अमेरिका और भारत न्यूजीलैंड नेपाल पाकिस्तान बांग्लादेश में भी माध्यम से तेज दर्जे के भूकंप भयानक धन-धन हानि करेंगे जिसमें से दो-तीन भूकंप महाविनाशकारी सिद्ध होंगे एक दो प्रचंड ज्वालामुखी विस्फोट यूरोप और दक्षिण पूर्वी एशिया में होता हुआ दिख रहा है समुद्र और अंतरिक्ष तथा जल थल नभ में प्राकृतिक प्रकोपों की बाढ़ रहेगी लेकिन भारत अपेक्षाकृत अन्य स्थानों से अधिक सुरक्षित रहेगा सितंबर के महीने में इस प्रकार प्राकृतिक प्रकोप और प्राकृतिक दुर्घटनाएं जनजीवन अस्त्र-व्यस्त करती रहेंगे सारी दुनिया मंदिर भीषण महंगाई बेरोजगार अपराध यह अपराध और मानसिक संतुलन उग्रवाद आतंकवाद और शीत युद्ध से जूझती हुई दिखेगी भारत में भी भयंकर राजनीतिक उथल-पुथल और परिवर्तन देखने को मिलेगा लेकिन अंत में शैतानी राक्षसी शक्तियों का पराभाव होगा
No comments:
Post a Comment