Wednesday, 31 December 2025

नए साल का स्वागत करती हॉकी बालिकाएं* *हॉकी बालिकाओं ने प्रण लिया के हम वैश्व स्तर पर स्वर्ण पदक लाएंगे*

*नए साल का स्वागत करती हॉकी बालिकाएं* 
*हॉकी बालिकाओं ने प्रण लिया के हम वैश्व स्तर पर स्वर्ण पदक लाएंगे*
शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम रामपुर में बड़ी संख्या में बालिकाएं एकत्र हो कर पटाखे, केक और फूल उड़ा कर हैप्पी न्यूईयर बोलकर  खुशियां मनाई।इस अवसर पर कोच फरहत अली खान ने कहा की गुजरा हुआ साल कुछ ऐसी खुशी और गम में व्यतीत हुआ।
आने वाले साल में बालिकाओं और सभी युवाओं से अपील की जंक फूड ज़हर के रूप में परोसा जा रहा है इस से दूर रहने की ज़रूरत।
खिलाड़ी और युवा नशे से दूर रहें। अच्छा और युवा स्वस्थ स्वच्छ और शिक्षित राष्ट्र निर्माता बने।उन्होंने यक़ीन दिलाया की देश के लिए रामपुर से खिलाड़ी दिए जाएंगे। प्रयास जारी है।जिसका जीता जगता उदहारण ग्यारह साल की मशीयत फातिमा हैं। जो दो  से सात जनवरी तक ग्वालियर मध्यप्रदेश में आयोजित स्कूल नेशनल में यूपी टीम से प्रतिभाग करेंगी।
नए साल के जश्न में भाजपा महिला मोर्चा रामपुर उपाध्यक्ष मारिया फरहत आरिफ खान, कशिश, रविश, रोशनी, आंचल शीतल गुंजन माही आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment