मौसम की भविष्यवाणी पूरी तरह से सही हुई।
15 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक घनघोर ठंड शीतलहर जारी रहेगीतीन चार दिनों तक बादल और घनघोर ठंड का मौसम रहेगा जौनपुर और आसपास हवा की दिशा बदलकर उत्तरी उत्तरी पश्चिमी हो जाएगी
जौनपुर और आसपास आज का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के साथ घनघोर ठंडा होगा न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस होने से ठंड और भी बढ़ जाएगी घना कोहरा हल्का बदरी घनी होगा। हल्की-फुल्की धूप हो सकती है वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही खराब 325 हवा की दिशा उत्तरी पूर्वी और गति 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा होगी । धूप होने की संभावना बहुत कम है हाहाकार मचने वाली ठंड जारी रहेगी
कल के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियसरहेगा बाकी मौसम की दशाएं आज जैसी ही रहेंगे घनघोर ठंड और बदरी का मौसम जौनपुर सहित पूरे भारत में तीन-चार दिनों तक रहेगा।
अभी जौनपुर पूर्वांचल जौनपुर के आसपास उत्तर भारत मध्य भारत पश्चिमोत्तर भारत उड़ीसा और पूर्वोत्तर भारत तथा हिमालय क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन की 5 जनवरी तक कोई भी आशा नहीं है भीषण ठंड से लोगों का हाल में हाल हो जाएगा 5 जनवरी के बाद मौसम थोड़ा सा सुधर जाएगा लेकिन यह मौसम मकर संक्रांति अर्थात 14 जनवरी तक इसी प्रकार चलता रहेगा
दिसंबर भर घनघोर ठंड पड़ने की और एक बूंद वर्षा नहीं होने की हमारे केंद्र की भविष्यवाणी बिल्कुल सही हुई और हमेशा 48 वर्षों से यह भविष्यवाणी ज्ञान विज्ञान कला संस्कृति अनंत अंतरिक्ष पर अगर ही एलियन खेल राजनीति एवं मौसम के बारे में 99% की दर से बिल्कुल सही उतरती रही है जो घनघोर अध्ययन और ईश्वर की कृपा का परिणाम है
जनवरी और फरवरी महीना में मौसम में भीषण ठंड कायम रहेगी यह पहले भी बताया गया था कि इस वर्ष भयंकर ठंड कीर्तिमान तोड़ने वाली होगी और घनघोर कोहरा हाल बेहाल कर देगा और 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक हल्की धूप के अलावा और कुछ नहीं होगा और बिल्कुल वही सत्य हुआ। जनवरी और फरवरी में कई बार झंझावात के साथ वर्षा होगी
इस समय दक्षिण भारत में मौसम सुहाना धूप युक्त रहेगा और कोहरा भी नहीं रहेगा उड़ीसा से महाराष्ट्र तक राजस्थान से जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश त्रिपुरा तक 85% भारत ठंड शीत लहर और कोर से कांपता रहेगा। नेहा भविष्यवाणी हमारे केंद्र द्वारा कई कई बार की गई थी और अंतिम बार 1 दिसंबर को लिखकर सबको सावधान किया गया था जो दर्जनों पत्र पत्रिकाओं और चैनलों ने छापा भी था
बाकी जो लोग इंटरनेट और उसके आधार पर भविष्यवाणी करने वाले लोगों के ऊपर निर्भर हैं उनकी गति भगवान ही जाने डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
No comments:
Post a Comment