Friday, 23 January 2026

बिजनौर में निष्पक्ष नामावली से मजबूत होगी देश की लोकतांत्रिक प्रणाली: डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर दिए निर्देश, पारदर्शिता के साथ तैयार करें लिस्ट

बिजनौर में निष्पक्ष नामावली से मजबूत होगी देश की लोकतांत्रिक प्रणाली: डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर दिए निर्देश, पारदर्शिता के साथ तैयार करें लिस्ट
 जिला बिजनौर 

बिजनौर, 20 जनवरी, 2026: की शाम को जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली (एसआईआर) के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मतदाता सूचियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ तैयार करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने इस बात परजोर दिया कि मतदाता सूचियां जितनी निष्पक्ष और पारदर्शी होंगी, देश की लोकतांत्रिक प्रणाली उतनी ही मजबूत होगी।उन्होंने सभी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सुपरवाइजर्स और बीएलओ को निर्देशित किया कि 6 जनवरी, 2026 से 6 फरवरी, 2026 तक दावे और आपत्तियों का कार्य पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और दक्षता के साथ संपन्न कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो पाए।डीएम ने विशेष रूप से फॉर्म 6 भरवाने पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला कोई भी युवा या युवती मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने से न छूटे। इसके साथ ही, प्रपत्र 6 भरते समय मतदाता के सत्यापन और मैपिंग का कार्य पूरी सावधानी से करने के निर्देश भी दिए गए।जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को मतदाता जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्कूलों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराने को कहा।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मतदाता दिवस के दिन सभी बूथों पर सुपरवाइजर्स और बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। पूर्वाहन 11:00 बजे मतदाताओं के साथ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसके अतिरिक्त, सुविधा अनुसार अन्य मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वानिया सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी धामपुर स्मृति मिश्रा, भाजपा से धीर सिंह, सपा से अहमद ख़िज़, बसपा से मुहम्मद सिद्दीक तथा कांग्रेस पार्टी से अनिल त्यागी सहित मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment