Monday, 20 December 2021

चुनावी बहस को लेकर दो गुटों में हुई फायरिंग में युवक को लगी गोली हालत गंभीर_(वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक को सिलेक्ट करें फिर ओपन करें_https://youtu.be/MUTqvIyh_0o)

मुरादाबाद से मोहम्मद सुलेमान की रिपोर्ट

STORY : चुनावी बहस को लेकर दो गुटों में हुई फायरिंग में युवक को लगी गोली हालत गंभीर!

ANCHOR :उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद तहसील कांठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंजरा मिश्रीपुर निवासी शिवकुमार  पड़ोस के गांव हीरापुर में डेरी पर दूध देने गया था । वहां से लौटने के दौरान ग्राम में ही प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के पास रुक गया  वहां पर ग्रामीणों से जनसंपर्क के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिनय चौधरी आए हुए थे जिनके जाने के बाद चुनाव को लेकर राजनीतिक बहस चल रही थी, जिसमें शिवकुमार भी शामिल हो गया, बहस के दौरान ही नन्हे और उसके दो बेटों पुष्पेंद्र और बिट्टू से कहा सुनी हो गई आरोप है कि उसी दौरान पुष्पेंद्र ने तमंचा निकाला और शिव कुमार को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से शिवकुमार लहूलुहान होकर वहीं गिर गया फायरिंग की आवाज सुनकर पास में मौजूद अर्जुन और जॉनी ने शिवकुमार को बचाने का प्रयास किया तो पुष्पेंद्र ने उन पर भी फायरिंग झोंक दिया, अर्जुन के चेहरे पर और जॉनी के हाथ में छर्रे लगने से वह भी घायल हो गए वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक और उसके पिता व भाई मौके से तमंचा लहराते हुए धमकी देकर फरार हो गए लोगों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से शिवकुमार की हालत गंभीर देखते हैं उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया परिजनों ने उसे सिविल लाइन के कांठ रोड पर स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है । एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी पुष्पेंद्र उसके भाई बिट्टू और पिता ने के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर दिया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है। 
 
V/O : दरअसल मामला मिश्रीपुर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के पास शाम के समय काफी भीड़भाड़ रहती है लोग दुकानों पर खरीदारी करने के साथ ही चाय की चुस्कियां लेते हुए तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हैं! भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिनय चौधरी गांव वालों से संपर्क करने के लिए आए हुए थे उनकी मीटिंग के बाद किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई जिसमें वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो गये उसी दौरान शिवकुमार कुमार और आरोपी पुष्पेंद्र के बीच बहस चली हुई थी इससे पहले कि लोग कुछ समय पाते उससे पहले ही पुष्पेंद्र ने गोली चला दी गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे हालांकि कुछ लोगों ने हिम्मत करके घायल को बचाने का प्रयास किया। घटना के काफी देर बाद तक लोग इसी मुद्दे पर चर्चा करते नजर आए।

बाइट : बबलू कुमार (एसएसपी मुरादाबाद)

बाइट : सुरेंद्र सिंह (घायल के परिजन)

बाइट: पंकज कुमार (घायल के परिजन)

No comments:

Post a Comment