Monday, 20 December 2021

रतनपुर कलां बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मचारी खुद करा रहे बिजली चोरी, (वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक को सिलेक्ट करके ओपन पर क्लिक करें_https://youtu.be/8OrumeKvO78 )

मुरादाबाद से मोहम्मद सुलेमान की रिपोर्ट:
रतनपुर कलां बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मचारी खुद करा रहे बिजली चोरी

विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ पद पर तैनात संविदा कर्मी ने अवर अभियंता के सामने बिजली चोरी कराने की बात कबूली

बिजली चोरी रोकने में नाकाम रतनपुर कलां विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता 

बाइट समरपाल, अवर अभियंता 

बिजली चोरी का मामला उजागर होने पर हुआ खुलासा


मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है, तो दूसरी ओर खुद बिजली विभाग के कर्मचारी ही बिजली चोरी को बढ़ावा दे रहे हैं।
ऐसा ही मामला जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां विद्युत उपकेंद्र से सामने आया है
इस उपकेंद्र के एसएसओ पद पर तैनात नसीम संबिदा कर्मी ने अपने पद का दुरुपयोग कर एवं पैसों के लालच में राहुल नामक लाइनमैन के साथ मिलकर रतनपुर कलां निवासी उपभोक्ता मुन्तयाज अली की दुकान मे लगा कमर्शियल बिधुत मीटर मुन्तयाज अली की दुकान से उखाड़ कर, बलजीत पुत्र जयकिसन के CSC केंद्र पर लगा दिया, ताकि बिजली चोरी के बारे में किसी को शक ना हो, और लोगों को लगे की CSC केंद्र संचालक ने अपना कनेक्शन करा कर बिजली मीटर लगा लिया है।
जब पत्रकार इस बिजली चोरी से जुड़े मामले की जानकारी करने रतनपुर कलां स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता के पास गए तो, एसएसओ पद पर तैनात संविदा कर्मी नसीब ने अवर अभियंता के सामने ही पत्रकारों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी, जिस पर अबर अभियंता ने नसीम को फटकार लगाई एवं तुरंत सम्बन्धित लाइन मेन को बुलाकर बलजीत के CSC केंद्र पर फर्जी तरीके से लगा मीटर उतरवाकर मंगा लिया। अब देखने वाली बात यह रहेगी कि इस पूरे मामले में अधिकारी मामले को रफा-दफा करते हैं या आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही करते हैं

बही अवर अभियंता समरपाल ने बताया कि

उपभोक्ता मुन्तयाज अली के नाम का मीटर मुन्तयाज अली की दुकान से उखाड़ कर एसएसओ पद पर तैनात संविदा कर्मी नसीम व लाइन मैन राहुल द्वारा फर्जी तरीके से बलजीत पुत्र रामकिशन के CSC केंद्र पर लगा दिया जो कि पूर्णतया गलत है, अभी मामला मेरे संज्ञान मे आया है, तुरंत आरोपियों के खिलाफ कार्यबाही की जाएगी

No comments:

Post a Comment