श्री अजय कुमार साहनीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के कुशल दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में थाना पवारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.01.2022 को चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सहनी तिराहा के पास से अभियुक्त अखिलेश पाण्डेय उर्फ राजू पुत्र स्व0 रामलखन पाण्डेय नि0 सरायमलिक गद्दो (खाखोपुर) थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र 28 वर्ष को एक झोले में 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
1. अखिलेश पाण्डेय उर्फ राजू पुत्र स्व0 रामलखन पाण्डेय नि0 सरायमलिक गद्दो (खाखोपुर) थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
*बरामदगी –*
1. 01 किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 153/2020 धारा 323/354(क)/504/506 भा0द0वि0 व 17/18 पाक्सो एक्ट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 012/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – 8
1. उ0नि0 मंजय यादव थाना पवाँरा जनपद जौनपुर
2. उ0नि0 शितलू राम थाना पवांरा जनपद जौनपुर
3. एचसी अरविन्द यादव थाना पवांरा जनपद जौनपुर
4. का0 अभिषेक यादव थाना पवाँरा जनपद जौनपुर
No comments:
Post a Comment