Saturday, 29 January 2022

*कोविड टीकाकरण को लेकर मदरसों के जिम्मेदारों संग डीएम ने की बैठक दिए निर्देश**#AumTv786Beraily,

**कोविड टीकाकरण को लेकर मदरसों के जिम्मेदारों संग डीएम ने की बैठक  दिए निर्देश**
___________________बरेली---- जिला अधिकारी  शिव कांत द्विवेदी   की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुदानित, गैर अनुदानित ,व मान्यता प्राप्त मदरसों के जिम्मेदारों को बुलाया गया था जिसमें मदरसों में पढ़ रहे 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा व सुझाव लिए गए जिले में इस उम्र के अधिक संख्या वाला "मदरसा जामिया खदीजातुल कुबरा लिल बनात ईसापुर रोड धौरा टांडा "सहित प्रमुख मदरसों के टीकाकरण की प्रगति का जायजा लिया गया इसके साथ ही सभी मदरसा जिम्मेदारों  से अति शीघ्र अपने अपने यहां टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा  कैंप लगवा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने को कहा गया जिस पर सभी मदरसा जिम्मेदारों ने इस कार्य को पूर्ण करने का विश्वास दिलाया  इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी योगेश पांडे ,मुख्य विकास अधिकारी,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ एस सी हुदा, डॉक्टर नसरुद्दीन ,डॉक्टर फाजिल सहित अन्य गणमान्य नागरिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे================= 
बरेली से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की विशेष रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment