=============धौरा टांडा/ भोजीपुरा (बरेली)--- भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से सपा के लोकप्रिय कद्दावर नेता पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी के क्षेत्र में धुआंधार प्रचार से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है पूरे क्षेत्र में स्नेह, प्यार से गदगद श्री इस्लाम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जीतने के बाद विकास के ऐसे ऐसे कार्य कराए जाएंगे जिससे सर्व समाज को भरपूर लाभ मिल सके बिलबा में कृषि विश्वविद्यालय सहित धौरा टांडा-- आटामांडा मार्ग चौड़ीकरण के साथ डलवाना प्रमुख प्राथमिकता में है श्री इस्लाम क्षेत्र के चठिया जगन्नाथ, पंडरी हलवा, मिलक कलारा, तजुआ ,मुड़िया हाफिज, ईसापुर आदि गांवों के भ्रमण पर थे जहां ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम, विधानसभा अध्यक्ष जावेद वारसी, विधानसभा सचिव फरहान नूर, प्रधान दोहना फैयाज खां, पूर्व प्रधान अटामांडा फैयाज भाई, वरिष्ठ नेता शकील कुरेशी, कमरुल हक अंसारी, मुन्ने अंसारी, भूरा नेताजी ,मोहम्मद अमजद उर्फ अन्ना ,मोहम्मद इस्लाम, फैसल मलिक, मोहम्मद साहिल सिद्दीकी ,इकरार प्रधान ठेकेदार, इस्तकार अहमद,अकील अहमद, जाहिद अल्वी आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक साथ रहे______________________
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment