Thursday, 27 January 2022

थाना मछलीशहर पुलिस ने दो वारांटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-*#AumTv786jounpur मछली शहर,

*थाना मछलीशहर पुलिस ने दो वारांटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-*

जनपदीय पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय मय हमराह मु0नं0-14298/2020 धारा-323, 504, 506, 325 Iभादवि से सम्बन्धित दो वारांटी अभियुक्तो राधेश्याम पुत्र मेवालाल व गोमती उर्फ भगना पत्नी राधेश्याम निवासीगण ग्राम जमालपुर थाना मछलीशहर जौनपुर को ग्राम जमालपुर उनके घर से सुबह 08.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा उपरोक्त वारण्टियों को बाद आवश्यक कार्यवाही मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment