बरेली। ऑल इंडिया मेवाती समाज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशीर खान मेवाती की सहमति से व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रहमत खां मेव द्वारा मोहम्मद जफर खान को ऑल इंडिया मेवाती समाज एसोसिएशन बरेली के जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशीर खान मेवाती ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की और कहा कि आप राष्ट्र हित और देश हित में संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। नवनियुक्त जिला महासचिव मोहम्मद जफर खान ने विश्वास दिलाया कि वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बरेली में ऑल इंडिया मेवाती समाज एसोसिएशन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उनके जिला महासचिव बनने पर संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ,आरिफ खान मेव, हारुन खान मेव,मौलाना आबिद रज़ा खां, मौलाना हाशिम रज़ा खां, मौलाना हसन रज़ा खां,राशिद खान मेव,आसिफ खान मेव, जुनैद खान मेव, मोबीन खान मेव,आदि लोगों ने मुबारकबाद दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment