Friday, 22 April 2022

बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना की सख्त कार्यवाही से अपराधी अपराध से करते रहते तौबा तौबा**बाबरी थाना पुलिस ने एक और गुडवर्क को अंजाम देते हुए अवैध असलाह भी किया बरामद*

*बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना की सख्त कार्यवाही से  अपराधी अपराध से करते रहते तौबा तौबा*

*बाबरी थाना पुलिस ने एक और गुडवर्क को अंजाम देते हुए अवैध असलाह भी किया बरामद*

शामली।बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना की कार्यप्रणाली व गजब का काम और उनकी निष्पक्षता किसी से छुपी नही हैं और कसाना का कार्यकाल हर लिहाज से अबतक लाजवाब रहा है तथा अपराधियों को लगातार जेल भेजने का काम कर रहे हैं तथा अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान घायल कर कानून का ख़ौफ भी उनके दिलों में भरा हैं इसीलिए बाबरी क्षेत्र में बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कई सौ बार सोचने पर विवश होते हैं तथा अपराधी अपराध से तौबा तौबा करते हैं।आज भी बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना व उनकी टीम ने एक और सराहनीय काम को अंजाम देते हुए एक वांछित अपराधी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।पकड़ा गया अभियुक्त वांछित चोर हैं।
बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा चौकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद अवैध हथियार के संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.खुर्शीद पुत्र सद्दीक निवासी मौहल्ला अशरफ कालोनी थाना थानाभवन जनपद शामली।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तः-*
1.मु0अ0सं0 916/09 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना थानाभवन जनपद शामली ।
2.मु0अ0सं0 255/14 धारा 379 भादवि थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर ।
3.मु0अ0सं0 169/2021 धारा 414,465 भादवि थाना बाबरी जनपद शामली।
4.मु0अ0सं0 46/2022 धारा 414,465 भादवि थाना बाबरी जनपद शामली।
5.मु0अ0सं0 68/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबरी जनपद शामली।बरामदगी का विवरण,अवैध 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

No comments:

Post a Comment