*मनबढ़ दबंगों ने देर रात घर में घुसकर महिला सहित दो युवकों को बुरी तरह पीटकर किया घायल, मामला पहुंचा थाना,*
*घायल युवक ने स्थानीय सभासद पर मारने पीटने का लगाया आरोप,*
*जौनपुर - पूरानी बाजार क्षेत्र स्थित जगदीशपुर समोपुर थाना कोतवाली के दबंग मनबढ़ो ने औरंजेब पुत्र सुहेल अहमद के भाई अकिल अहमद जो गोमती मैरेज हाल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया था जिसे खाना खाते समय मनबढ़ लोगों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर अकिल के खाने में झूठा खाना डालने लगे जिसके लिए मना करने पर उक्त मनबढ़ो द्वारा अकिल को बुरी तरह मारापीटा गया जिसके बाद शोर शराबा सुन परिवार के लोग मौके पर आ गए परिजनों द्वारा उक्त लोगों से पूछा गया की आखिर तुम लोग अकिल को क्यों मारा हैं उसके बाद उक्त लोगों को यह बात नागवार लगी जिसके बाद उन दबंग मनबढ़ो द्वारा देर रात समय लगभग 10:30 पर भारी संख्या में अकिल के घर पर चढ कर परिवार की एक महिला सरवरी बेगम सहित दो युवकों को लोहे की राड व लाठी डंडों से बुरी तरह पीटकर कर घायल कर मौके पर फरार हो गए जिसके बाद घायल युवक औरंजेब ने पूरानी बाजार स्थानीय चौकी के सिपाही अरुन यादव को फोन कर घटना की सूचना दिया, जिसके बाद मौके पर चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की तहरीर दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है, वही घटना के सम्बन्ध में घायल औरंजेब ने बताया की हमारे घर पर चढ़ कर आए भारी संख्या में मनबढ़ो में स्थानीय सभासद गप्पू मौर्या भी मौजूद था जिसके उकसाने पर उक्त दबंग मनबढ़ो द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरे परिवार की एक महिला सहित दो पुरुषों को बुरी तरह मारपीट कर किया गया घायल।*
No comments:
Post a Comment