Thursday, 26 May 2022

अब सरकारी हॉस्पिटल कांठ में होंगे सिजिरियन ऑपरेशन

अब सरकारी हॉस्पिटल कांठ में होंगे सिजिरियन ऑपरेशन
कॉउंटरी मशीन ना होने के कारण लगभग 1 महीने से सरकारी हॉस्पिटल कांठ मे डिलीवरी नही हो पा रही थी पेशेन्ट को मुरादाबाद रेफर किया जा रहा था उस दर्द को समझते हुए  चिकित्सक ज़ुल्फ़िकार अहमद ने अपने निजी खर्च से कॉउंटरी मशीन उपलब्ध करा दी जिस की क़ीमत लगभग पचास हज़ार रुपये है  जिस से अब डिलीवरी बधित नही होंगी ओर किलकारी गूंजेंगी उनके इस नेक काम से तमाम कांठ क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा

No comments:

Post a Comment