Thursday, 26 May 2022

विधानसभा, विधान परिषद की कार्यवाही शुरू..**-वित्त मंत्री* *@SureshKKhanna ने बजट पेश किया**-वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया**-विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया**-जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है - सुरेश खन्ना.**-हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया- सुरेश खन्ना*

*बड़ी अपडेट*‼️

*विधानसभा, विधान परिषद की कार्यवाही शुरू..*

*-वित्त मंत्री* *@SureshKKhanna  ने बजट पेश किया*
*-वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया*
*-विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया*
*-जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है -  सुरेश खन्ना.*
*-हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया- सुरेश खन्ना*
*-स्वास्थ्य,शिक्षा क्षेत्र में बहुत काम किया गया- सुरेश खन्ना*
*-पीएम और सीएम के मार्गदर्शन में विकास हुआ- सुरेश खन्ना* 
*-कोरोना काल में सरकार जनता के साथ खड़ी रही- खन्ना*
*-किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया – खन्ना*
*-पीएम सम्मान निधि से किसानों को लाभ – सुरेश खन्ना*
*-हमने माफियाओं पर कार्रवाई की – सुरेश खन्ना*
*-5 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य यूपी- खन्ना.* 
*-5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य होगा यूपी- खन्ना*
*-1.56 लाख करोड़ रुपए का निर्यात कर रहे हैं – खन्ना*
*-2.55 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि – खन्ना*
*-यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ – सुरेश खन्ना*
*-सरकार ने जनता को फ्री राशन उपलब्ध कराया- खन्ना.* 
*-2.61 करोड़ शौचालय का निर्माण कराया गया – सुरेश खन्ना*
*-186 भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर जेल भेजा – सुरेश खन्ना*
*-जीरो टॉलरेंस नीति पर सरकार काम कर रही – खन्ना*
*-अपराधियों पर हमारी सरकार कार्रवाई कर रही – खन्ना*
*-गन्ना मूल्य भुगतान में यूपी नंबर वन- सुरेश खन्ना.* 
*-1 करोड़ 41 लाख बिजली कनेक्शन दिए – सुरेश खन्ना*
*-यूपी 112 के लिए 730 करोड़ 88 लाख – सुरेश खन्ना*
*-थानों की सुरक्षा के लिए 250 करोड़ – सुरेश खन्ना*
*-कानपुर, बहराइच में एटीएस सेंटर की स्थापना- खन्ना*
*-महिला सुरक्षा के लिए 720 करोड़ रुपए – सुरेश खन्ना*. 
*-15 हजार सोलर पंपों की स्थापना कराई जाएगी- खन्ना*
*-किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1 हजार करोड़- खन्ना*
*-योगी सरकार का 6वां बजट सदन में पेश*
*-6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट*
*-योगी सरकार ने लगातार 6वां बजट पेश किया*
*-यूपी का बजट 6.15 लाख करोड़ से अधिक.*

*-दिव्यांग अनुदान 300 से बढ़ाकर एक हजार किया गया*
*-एक हजार रुपए प्रति माह दिव्यांग अनुदान दिया जाएगा*
*-अटल आवासीय विद्यालय के लिए 300 करोड़ का बजट*
*-NHM के तहत 10 हजार 547 करोड़ का बजट*
*-आशा कार्यकत्रियों के लिए 300 करोड़ का बजट*
*-अटल विहारी विवि लखनऊ के लिए 100 करोड़*
*-14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ का बजट*
*-प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 897 करोड़*
*-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे,डिफेंस कॉरिडोर के किनारे विकास कार्य होंगे*
*-ग्रीन फील्ड और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 500 करोड़*
*-मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़*

No comments:

Post a Comment