Wednesday, 6 July 2022

मौसम विभाग का भयानक और नंगा सच जिसे केवल और केवल हमारा केंद्र ही बता रहा है बाकी या तो जा नहीं रहे अच्छी पा रहे हैं दिल थाम कर कलेजा मजबूत करके इस मौसम की विज्ञप्ति और भविष्यवाणी को पढ़ लीजिए*

*मौसम विभाग का भयानक और नंगा सच जिसे केवल और केवल हमारा केंद्र ही बता रहा है बाकी या तो जा नहीं रहे अच्छी पा रहे हैं दिल थाम कर कलेजा मजबूत करके इस मौसम की विज्ञप्ति और भविष्यवाणी को पढ़ लीजिए*

*जौनपुर और आसपास नहीं होनी है तेज वर्षा सूखा पड़ने की प्रबल संभावना है अभी फिलहाल कुछ दिनों तक भयंकर प्रचंड शीशे जैसे चटक धूप और गर्मी से भीषण पसीने और विकराल उमस से राहत मिलने वाली नहीं है यह अत्यंत ही दुखद और कृषि तथा मानव जीवन पशु पक्षियों के लिए भयानक स्थिति है*

*हमारे केंद्र ने 6 महीने पहले सूचित कर दिया था और बार-बार इस चीज को दोहराया जा रहा है कि इस वर्ष अनिश्चित अनियमित विलंबित और अविश्वसनीय मानसून के कारण किसान लोग मिलीजुली फासले सब्जियां और फल उत्पन्न करें उसी में भलाई है*

*लेकिन एक कहावत है देश का सबसे अच्छा वक्ता बोले और देश का प्रधानमंत्री बोले तो दोनों में प्रधानमंत्री की बात को ही वरीयता दी जाएगी वही हाल भारत के मौसम विभाग और स्काईमेट स्काईवेदर यूरोप अमेरिका के मौसम विभाग का है लोग आंख मूंदकर इन सब की बात पर गूगल याहू इंटरनेट पर विश्वास करते हैं और बार-बार धोखा खाते हैं दीपक तले अंधेरा घर की मूली साग बराबर वाली बात है*

*एक बार फिर हमारा अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र तथा उसके महान विद्वान आप लोगों से यह कहना चाहते हैं कि अभी फिलहाल कुछ दिनों तक तो भूटान के दक्षिण से लेकर कोलकाता और वाराणसी जौनपुर गोरखपुर सीमा से लेते हुए लाहौर और इस्लामाबाद तक लगभग 2000 किलोमीटर लंबा और 200 से 300 किलोमीटर चौड़ा यह भूभाग जो मुख्य रूप से समतल मैदान है भयंकर रूप से पानी की कमी से जूझ आता रहेगा*

*लगभग 1 सप्ताह तक तेज चटक धूप भयंकर उमस और घनघोर पसीना आपको शराब और करता रहेगा इस पूरे क्षेत्र में अत्यंत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होने जा रही हैं हां ईश्वरीय चमत्कार से अगर हवाओं की दिशा बदल जाए तो मानसून यहां पर झमाझम बारिश कर सकता है लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है इसको बार-बार इसलिए लिख रहे हैं कि ताकि सामान्य जीवन से कृषि और बागवानी से लेकर फल फसल के लोग सावधान रहें और थोड़ा बहुत उपाय कर सकें*


*इस वर्ष मानसून केरल से लेकर द्वारिका सौराष्ट्र सूरत मुंबई और मध्य भारत तथा दक्षिण के पठार पर अधिक समय तक केंद्रित रहेगा जिसके कारण यहां पर जोरदार भयंकर और प्रचंड मूसलाधार वर्षा लगातार होती रहेगी सबसे भयंकर वर्षा रत्नागिरी मुंबई से लेकर गुजरात के तट पर और मध्य भारत में तथा मुंबई उड़ीसा आंध्र प्रदेश तेलंगाना और झारखंड के कुछ भागों तथा विशेषकर चेरापूंजी शिलांग त्रिपुरा और नागालैंड तथा असम तक केंद्रित रहेगी इसकी एक शाखा आधे राजस्थान तक जाएगी उसके आगे सूखे जैसी स्थिति रहेगी दूसरी शाखा असम से बढ़ती हुई बंगाल के उत्तरी भाग सिक्किम नेपाल भूटान हिमाचल प्रदेश और लेह लद्दाख तक जाएगी और यहां भी भयानक बारिश होगी*


*कुल मिलाकर 1 सप्ताह तक भूटान से कोलकाता वाराणसी से गोरखपुर के गलियारे से लेकर इस्लामाबाद और लाहौर तक सूखे जैसी स्थिति में रहेंगे तापमान भी इस दौरान अधिकतम 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 से 31 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगी हवा की गुणवत्ता अच्छी अल्ट्रावायलेट किरणों की स्थिति घातक सापेक्षिक आर्द्रता 20 से लेकर 85% और हवा की दिशा अधिकतर दक्षिण पूर्व पूर्व और कभी-कभी परिवर्तित दिशा में रहेगी* 


*इसलिए आप सभी ईश्वर से प्रार्थना कीजिए की सर्वशक्तिमान ईश्वर दया करके चमत्कार करें जिससे यह 2000 किलोमीटर लंबा गलियारा और 300 किलोमीटर चौड़ा भूभाग भयंकर स्थिति से बचा जाए औरयह भयंकर सूखा पड़ने से बच जाए और जन जीवन खुशहाल और फल फसलें पेड़ हरे-भरे हो जाएं अन्यथा तो बड़ी स्थिति पैदा होने वाली है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निदेशक अलका श्री शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र साथ में डॉ श्वेता सिंह डॉ मानवेंद्र कन्हैया लाल पांडे संजय कुमार उपाध्याय केएन राय मनीष पांडे सुरेश कुमार वर्मा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र राजकुमार मौर्य इसरो एवं श्रीमती पद्मा सिंह*

No comments:

Post a Comment