Tuesday, 23 August 2022

टीसी काटने के नाम पर स्कूल में हो रही अवैध वसूली

टीसी काटने के नाम पर स्कूल में हो रही अवैध वसूली

 मंडावर थाना दयालवाला क्षेत्र गांव मिर्जापुर में दीक्षा पब्लिक स्कूल स्थित है, जहाँ पर आज बच्चो के नाना बृजेश कुमार टीसी कटवाने के
लिए स्कूल में गए और वहाँ पर बैठी महिला ने अपने आपको को स्कूल की प्रधानाचार्य बताया और कहा की अगर आपको टी सी चाहिए तो एक बच्चे का 500/रुपये आपको देना होगा नहीं तो आपको टी सी नहीं दी जायेगी, आप चाहे जहाँ पर शिकायत कर लेना,आपको बताते चले की टी सी काटने के नाम पर अभिभावकों से अवैध वसूली की जा रही है, बृजेश कुमार अपनी लड़की के दोनों बच्चों वैभव राजपूत, वैष्णवी राजपूत की टीसी कटवाने गए थे।तो महिला प्रधानाचार्य ने 500/रूपये एक बच्चे के मांगे और कहा की हमने इस स्कूल में जो इतना रूपये लगा रखा है उसका क्या होगा, और आपको टी सी चाहिए तो 500/रूपये प्रति बच्चा देना ही पड़ेगा,इसकी शिकायत बैसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर से लिखित रूप में की गई है,जब इसके संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल में टीसी काटने का कोई पैसे नहीं लिए जाता है, लेकिन प्राइवेट स्कूल में 50 से 100 रुपए ले सकते हैं।अगर उन्होंने ने एडमिशन कराते समय आपको अपना स्टेक्चर बताया होगा,

 मंडावर बिजनौर से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment