*_छोड़ना मत भइया, मर जायेंगे..._ ....चलती ट्रेन की खिड़की पर यात्रियों ने मोबाइल चोर को पन्द्रह किलोमीटर तक लटकाया*
*_उपेन्द्र श्रीवास्तव_*
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना 12 सितम्बर 22 की है, बिहार के बेगूसराय स्टेशन से समस्तीपुर - कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल स्टेशन जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। ट्रेन के छूटने का सिगनल हो चुका था। अचानक एक उचक्के ने एक यात्री के फोन पर खिड़की के बाहर से झपट्टा मारा। चौकन्ने यात्री ने फौरन उसका हाथ पकड़ लिया,फिर अन्य यात्रियों ने उसका दूसरा हाथ भी पकड़ लिया। उचक्के का नाम पंकज बताया जा रहा है। वह बिहार के जिला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का निवासी है। उचक्के ने फोन को खिड़की के बाहर से छीनने की कोशिश की थी। इसके बाद ट्रेन चल दी। उचक्का वैसे ही लटका लटका गाड़ी से पन्द्रह किलोमीटर दूर खगड़िया ले जाया गया। खगड़िया स्टेशन पर लाकर उसे जीआरपी के हवाले किया गया,और वहां सारी बात बताकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा कर उसे जेल भेज दिया गया।
वीडियो में कथित उचक्के को चलती ट्रेन में खिड़की से लटकाकर ले जाया जा रहा है। उचक्का बार बार ट्रेन में बैठे लोगों से मिन्नतें करता है। किंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं होती। पन्द्रह किमी तक उसे ऐसे ही लटकाकर ले जाया जाता है। बाद में पुलिस उसे चोरी के इल्जाम में जेल भेज देती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ट्रेन में यात्रियों से बार बार कह रहा है कि छोड़ना मत भइया, हाथ टूट जाएगा,मर जायेंगे। वहीं यात्रियों को कहते सुना जा सकता है कि इसे खगड़िया तक ऐसे ही लेकर चलो।
इस पूरी घटना के दौरान कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बनाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग शेयर करके कह रहे हैं कि इस घटना में उसकी जान जा सकती थी और चोरी करने की सजा जान तो नहीं हो सकती है।
कैमरामैन अमरेंद्र श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment