Friday, 30 September 2022

लिंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत-पुराना लिंटर को तोड रहे थे मजदूर

लिंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत
-पुराना लिंटर को तोड रहे थे मजदूर

बुधवार की दोपहर को थाने के करीब पुराने लिंटर को कुछ मजदूर तोड़ रहे थे तोड़ते समय लिंटर नीचे गिर गया जिस पर काम कर रहे दो मजबूर लिंटर के नीचे दब गए दोनों मजदूरों की मौत हो गई
पुराने मकान का लिंटर तोड़ते समय दो मजदूर की लिंटर में दवने से मौत हो गई, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह व नजीबाबाद सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। नांगल सोती  शहजादपुर निवासी मुफिद अहमद अपने पुराने मकान को गिरवा रहा था मजदूर मकान का लिंटर तोड़ रहे थे तभी अचानक लिंटर गिर गया 2 मजदूर लिंटर में दब गए जिसमें शहजादपुर निवासी 45 वर्षीय मजदूर वकील पुत्र मिद्दु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 25 वर्षीय मोनू पुत्र कलवा गंभीर रूप से घायल हो गए मोनू को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर पहुंचकर दम तोड़ दिया। मजदूरों को निकालने के लिएपुलिस व गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला। गया 2 मजदूर मकान में दबने की सूचना सुनते ही सीओ गजेंद्र पाल सिंह व थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह पुलिस बल  मौके पर पहुंचे और मौके पर मुआयना किया

No comments:

Post a Comment