Friday, 30 September 2022

सोमवार की साम भाकियू टिकैत की एक सदयता पंचायत छेत्र के ग्राम स्वाहेड़ी में अंकुर चौधरी के आवास पर आयोजित की गयी,

सोमवार की साम भाकियू टिकैत की एक सदयता पंचायत छेत्र के ग्राम स्वाहेड़ी में अंकुर चौधरी के आवास पर आयोजित की गयी, 

जिसकी अध्यक्षता प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह एवम संचालन अचल शर्मा ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत के साथ भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर समेत सैकड़ो किसान उपस्थित रहे, बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन छोड़कर आये सैकड़ो कार्यकर्ताओ को भाकियू की सदस्यता दिलाई गयी। जिसमे अंकुर चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, अचल शर्मा को जिला संयोजक आईटी सेल, राजीव चौधरी को जिला सचिव का पद सौप गया। पंचायत में बोलते हुए गौरव टिकैत ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के साथ खेती मव ही रोजगार तलाशने पर जोर दिया, बैठक में  जयपाल प्रधान, मनीष, पवन, गब्बर अमरीश कुमार बिट्टू चौधरी गाजीपुर ओमपाल भगत जी विवेक चौहान अरशद भाई साकिर भाई दानवीर सिंह ब्रह्मपाल सिंह विजय प्रधान जी मोहम्मद इरफान मोहित कुमार आदि अनेकों ग्राम से आए अपने समर्थकों के साथ  सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाकियू की सदस्यता ग्रहण की।

No comments:

Post a Comment