सिचाई विभाग द्वारा गंगा किनारे लगाई गई बल्लियाँ को तोड़ गंगा ने किया कटान
मुकेश कुमार
थाना मंडावर क्षेत्र ग्राम मिर्जापुर के पास गंगा ने फिर से रौद्र रूप धारण किया है और जहां पर सिंचाई विभाग के द्वारा बलिया लगाई गई थी वहां पर बहुत तेजी से गंगा कटान कर गंगा ने लगी बल्लियो को अपनी गोद मे समा लिया है जिसके कारण गांव मिर्जापुर पर फिर से खतरा मंडराने लगा गया है, अगर समय रहते हुए प्रशाशन का इस ध्यान नहीं गया तो गांव को बचा पाना मुश्किल हो जायेगा दिन प्रति दिन गंगा के कटान की गति तीर्व होती दिखाई पड़ रही है जिससे ग्रामीणों के मन मे डर बना हुआ है
No comments:
Post a Comment