Dr. Dileep Singh: *मौसम की भविष्यवाणी अभी किसानों से निवेदन है कि सिंचाई न करें और नई फसल जैसे आलू चना मटर और सब्जी भी 9 अक्टूबर के बाद बोएं*
*हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वानों ने 6 महीने पहले ही संपूर्ण वर्षा और जाड़े की भविष्यवाणी कर दिया है फिर भी आने वाले मौसम के लिए निम्नलिखित बातें एक बार फिर से बताई जा रही है*
*आज अर्थात 2 अक्टूबर को शास्त्री जी की जयंती पर मौसम साफ सुथरा हल्के बादल वाला हल्की गर्मी उमस और पसीने वाला होगा और ज्यादातर धूप रहेगी जौनपुर और आसपास के जिलों में वर्षा की कोई संभावना नहीं है*
*कल अर्थात 3 अक्टूबर से दोपहर के बाद से वाष्पन संघनन और स्थानीय विक्षोभ तथा पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण मौसम बदलना शुरू हो जाएगा और बादल आ जाएंगे और शाम से रात तक जोरदार वर्षा की प्रबल संभावना जौनपुर और आसपास के सभी जनपदों में है*
*4 अक्टूबर के दिन संपूर्ण पूर्वांचल जौनपुर और आसपास के जिले जैसे अयोध्या प्रतापगढ़ सुल्तानपुर प्रयागराज मिर्जापुर सोनभद्र वाराणसी चंदौली गाजीपुर आजमगढ़ बस्ती बलिया गोरखपुर मध्यम से भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा तेज हवाओं और चमक गरज के साथ होगी*
*वर्षा का यह क्रम 5 अक्टूबर और उसके बाद भी जारी रहेगा और अच्छी खासी वर्षा के कारण आने वाली फसलों को बहुत लाभ होगा जिसके बाद 9 या 10 अक्टूबर तक वर्षा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी*
*Mausam ke is Parivartan bhikshak vaspan aur sanghanan तथा हिमालय पर्वत पामीर के पठार और हिंद महासागर मैं और ही हाल-चाल के फलस्वरूप 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों जैसे त्रिपुरा नागालैंड मणिपुर मिजोरम असम अरुणाचल प्रदेश सिक्किम और बांग्लादेश तथा बंगाल और उड़ीसामें घनघोर वर्षा होगी जोग बज्रपात बिजली की चमक ग्रह और तेज हवाओं के साथ होगी Varsha ka yah kram आगे बढ़ते हुए बिहार झारखंड मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग छत्तीसगढ़ के अनेक भाग उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान के उत्तरी पूर्वी भागों और दिल्ली पंजाब हरियाणा तक और उत्तराखंड में जाएगा जाम मध्यम से भारी वर्षा इस दौरान होगी*
*इसके साथ ही भारत में गर्मी का मौसम पूरी तरह 10 अक्टूबर के बाद समाप्त हो जाएगा और वर्षा भी समाप्त हो जाएगी तब फल फसल सब्जियां आराम से लगा दे और 15 सितंबर से सुबह और रात में शुरू हुई ठंड से बचने की व्यवस्था करें क्योंकि 15 अक्टूबर से अच्छी खासी ठंड पड़ने लगेगी जिसके बाद 15 नवंबर से जोरदार ठंड शुरू हो जाएगी कुल मिलाकर 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ठंडी के साथ गर्मी जारी रहेगी जबकि 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मौसम बहुत ही सुहाना रहेगा 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक जाड़ा अचानक ही बहुत तेजी से बढ़ जाएगा और 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक जाड़ा रूप में होगा जो सभी ज्ञात अज्ञात कीर्तिमान को निश्चित रूप से तोड़ देगा फिर 15 मार्च को पूरी तरह समाप्त हो जाएगा यह भविष्यवाणियां मार्च में कर दी गई थी लेकिन एक बार फिर से आप लोगों को सावधान करने के लिए दोहराया जा रहा है*
*जनहित में 45 वर्षों से तत्पर मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक डॉ दिलीप कुमार सिंह पद्मा सिंह देसी और भारतीय कहावतों की विशेषज्ञ एसके उपाध्याय और के ए आए स्थानीय मौसम विशेषज्ञ सुरेश कुमार वर्मा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र राजकुमार मौर्य इसरो डॉ श्वेता सिंह और मानवेंद्र ज्योतिष पंचांग एवं भविष्यवाणी विशेषज्ञ दिव्येंदु सिंह कंप्यूटर उपग्रह और गणित के
: **1 मार्च में फिर जून-जुलाई में और फिर सितंबर में और फिर अंतिम बार 1 अक्टूबर को मैंने सभी लोगों को विशेषकर किसानों को भविष्यवाणी करके चेतावनी दिया था कि अभी 9 10 अक्टूबर के पहले आलू सब्जियां इत्यादि बिल्कुल न लगाएं क्योंकि 3 अक्टूबर की रात से 9:00 10 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा जौनपुर और इसके सभी आसपास के जिलों में यशवर्धन लखनऊ सुल्तानपुर प्रतापगढ़ प्रयागराज मिर्जापुर सोनभद्र चंदौली गाजीपुर आजमगढ़ अकबरपुर अंबेडकर नगर और पूर्वांचल के गोरखपुर बस्ती देवरिया कुशीनगर में होगी और 1 सप्ताह तक चलने वाली वर्षा की समय अवधि एक पूर्वोत्तर भारत बंगाल उड़ीसा आंध्र से लेकर मध्य प्रदेश गुजरात के उत्तरी पूर्वी भागों राजस्थान और दिल्ली हरियाणा पंजाब तथा जम्मू तक होगी चेतावनी से जुड़े सभी लोग और पदाधिकारियों से दिया था कि अष्टमी नवमी और दशमी के दिन भारी से भारी वर्षा होगी इसलिए आप लोग इसकी व्यवस्था पहले से करके रखें कुछ लोगों ने इस बात को सुना समझा लेकिन अधिकांश लोगों ने इस पर कोई अमल नहीं किया मौसम की भविष्यवाणी का बुलेटिन मैंने लगभग सभी समाचार पत्रों में भेज दिया लेकिन दीपक तले अंधेरा घर की मूली साग के बराबर का अनुसरण करते हुए हिंदुस्तान राष्ट्रीय और आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अलावा किसी ने नहीं छापा और कल रात से ही बारिश शुरु हो गई है तो अब चारों तरफ हाय-हाय मची हुई है बाहर हाल अभी भी समय है सावधान हो जाइए तो अच्छा ही है डॉ दिलीप कुमार सिंह और समस्त विद्वान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सदस्य गोपाल अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर*
*दुर्गा पूजा समिति से जुड़े हुए अनेक पदाधिकारी और अन्य लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आज दिन में वर्षा की भविष्यवाणी सत्य होने के बाद क्या रात में भी वर्षा होगी उनको मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे केंद्र के अनुसार आज कल और परसों वर्षा होने की संभावना अत्यंत कम है लेकिन परसों के दोपहर से लेकर अगले तीन-चार दिनों तक वर्षा होने की 100 प्रतिशत संभावना है इसलिए अपने सारी व्यवस्था उसे अनुक्रम में कर ले आज रात में तो वर्षा कदापि नहीं होगी इससे निश्चिंत रहें कल भी नहीं होगी डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णव ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र*
No comments:
Post a Comment