ब्रेकिंग खबर है।
शेरकोट। नगर से लापता एक वृद्ध का शव थाना क्षेत्र के एक ग्राम से मिलने पर परिजनो मे कोहराम मच गया वही क्षेत्र मे इस खबर से सनसनी फैल गयी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर कार्यवाही शुरु कर दी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रपाल सिंह 60 वर्ष पुत्र कन्हैया सिंह निवासी मोहल्ला चौधरिया शुक्रवार को बिना किसी को बताये अपनी साईकिल की दुकान निकट टेम्पू स्टेंड शेरकोट से गायब हो गया चिंतित परिजनो ने थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराते हुए हर सम्भव तलाश किया वही आज शनिवार देर शाम लापता वृद्ध का शव थाना क्षेत्र के ग्राम भिक्कावाला मे मिलने से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा इस सूचना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी सुत्रो का कहान हैं कि मृतक चन्द्रपाल सिंह की पैसे के विवाद को लेकर अपने साढू से कहासुनी हुई थी जिसके बाद वह बेहद परेशान था चन्द्रपाल की मृत्यु कैसे हुई ओर वह भिक्कावाला ग्राम कैसे पहुँचा तथा यह हत्या हैं या आत्महत्या इस के विषय मे पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव कब्जे मे ले कार्यवाही शुरु कर दी
No comments:
Post a Comment