Saturday, 1 October 2022

आभा फाउंडेशन हर समय अपने खर्चे से गरीब जरूरतमंदों की कराते हैं शादी

आभा फाउंडेशन हर समय अपने खर्चे से गरीब जरूरतमंदों की कराते हैं शादी 
गरीबों के परिवारों के दुःख दर्द बांटने से दिल को सुकून मिलता है:आभा सिंह

राजा का ताजपुर । आभा फ़ाउंडेशन की संस्थापक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका भाजपा नेत्री आभा सिंह के मार्गदर्शन में आभा फ़ाउंडेशन ने ताजपुर में अजय सैनी की बेटी के विवाह के अवसर पर 51 बर्तनों का सेट परिवार को भेंट किया। ताजपुर में  डा० प्रेमराज की कोठी के निकट अजय सैनी सुनीता सैनी की बेटी राखी सैनी का विवाह समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर आभा फ़ाउंडेशन की टीम ने पहुँचकर परिवार से भेंट की तथा परिवार को बधाई दी । साथ ही बेटी को 51 बर्तनों का सेट भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। बेटी के परिवार ने पूरी टीम का स्वागत कर सहयोग व आशीर्वाद हेतु आभा फ़ाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। आभा सिंह के नेतृत्व में आभा फ़ाउंडेशन लम्बे समय से अपने खर्चे पर ज़रूरतमंद परिवार की बेटियों का विवाह सम्पन्न कराता आ रहा है। विवाह में फ़ाउंडेशन की ओर से बेटी के गृहस्थी के लिए पूरा सामान दिया जाता है और बारात के स्वागत से लेकर स्नेहभोज तक की पूरी उत्तम व्यवस्था की जाती है । आभा सिंह समाज सेवा के दृढ़ संकल्प के साथ बेटियों की शादी,   बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई सेंटरों की स्थापना बुजुर्गों के लिए चश्मा वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाना आदि कार्य नि:स्वार्थ भाव से निरंतर कर रहीं है पूरा समाज उनके इन सराहनीय कार्यों से प्रभावित है  । इस मौके पर सुभम बलिया, समाजसेवी नवनीत कुमार, मोहित शर्मा व अन्य रिश्तेदार उपस्थिति रहे।

No comments:

Post a Comment