मंडावर भैया दूज पर बहनों ने अपने भाइयों के लिए उपवास रखा तथा टीका करते हुए उनकी सुख शांति की कामना की भैया दूज हिंदू धर्म का प्रसिद्ध त्योहार माना जाता है। ईस दिन बहनें अपने भाई के लिए उपवास रखकर टीका करते हुए सुख शांति एव सफलता की कामना करती हैं। वही भाई भी इस दिन बहनों को यथाशक्ति उपहार देकर उनकी कुशलता एवं सुरक्षा का वचन देता है । मान्यता है कि जो भाई इस दिन अपनी बहन के जाकर तिलक कराता है तथा भोजन करता है उसके जीवन में सुख शांति बनी रहती है भैया दूज के त्यौहार को लेकर भाई व बहनों में बहुत उत्साह देखा गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
परम पवित्र पूर्णिमा और सितंबर 2025 में लगने वाले दो अद्भुत ग्रहण -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि चंद्र ग्रहण...
-
ज्योतिष के दर्पण में भारत पाकिस्तान के युद्ध का परिणाम -डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्य...
No comments:
Post a Comment