Friday, 7 October 2022

शादीपुर में रामलीला का भगवान श्री रामचंद्र के राज्याभिषेक के साथ हुआ समापन

शादीपुर में रामलीला का भगवान श्री रामचंद्र के राज्याभिषेक के साथ हुआ समापन

कोतवाली देहात।ग्राम शादीपुर में चल रही रामलीला का भगवान श्री रामचंद्र जी के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। इस दौरान जय श्रीराम के उदघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। 
शादीपुर में रामलीला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि बीआरसी किरतपुर आदेशपाल ने भगवान श्री रामचंद्र जी का तिलक किया। इसके बाद राम दरबार की शोभा यात्रा निकाली गई। कथावाचक राम बहादुर कश्यप ने रामचरितमानस की चौपाई गाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। चौपाई "रामराज बैठे त्रिलोका, हर्षित भये गए सब सोका" पर भक्तगण झूमने लगे। इसके बाद भजन रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी पर भक्तगण नाचने लगे। रामलीला के समापन अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षक ब्रज बहादुर सिंह तथा प्रधान प्रशांत मौर्य ने रामलीला के समस्त कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रामलीला मंचन में नवनीत मौर्य, सत्यवीर सिंह उर्फ कलवा, अशोक प्रधान, विपिन मौर्य, सचिन मौर्य, कमल कश्यप, निखिल भारद्वाज, कामेंद्र सिंह कुंडवा कश्यप, दीपक भारद्वाज, दिनेश मौर्य, रोहित मौर्य, नैपाल कश्यप, बंटी भुईयार, भोले वर्मा, विजय सिंह,आदि मौजूद रहे।

मंडावर बिजनौर से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment