Friday, 7 October 2022

स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया वन्यजीव सप्ताह, प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी):

स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया वन्यजीव सप्ताह, प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत 
स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी):
हर साल अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में मनाया जाने वाला वन्य जीव सप्ताह स्कूली बच्चों व क्षेत्रवासियों के साथ मनाया गया जिसमें वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन और पुनरुत्थान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 

 स्योहारा थानाक्षेत्र के गांव भोगपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर द्वारा वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

इस दौरान वन अधिकारी अनिल कुमार ने गोष्ठी में मौजूद स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि वन्य जीव दिवस की शुरुआत साल 1955 में की गई थी जिसे बाद में साल 1957 में वन्य जीव सप्ताह के रूप में अपग्रेड किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य वन्य जीवो को सुरक्षित, संरक्षण और संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। 

उन्होंने कहा कि वन्य जीव की रक्षा करें। वन्य जीवों से स्वयं की रक्षा भी करें। साथ ही उन्होंने ने खेतों पर समूह बनाकर जाने की अपील भी की। 

गोष्ठी के दौरान स्कूल के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और उन्हें प्रतियोगिता उपरांत सम्मानित भी किया गया। 

कार्यक्रम में जिला वनाधिकारी अनिल कुमार पटेल, एसडीओ ज्ञान सिंह, धामपुर रेंजर गोविन्द राम गंगवार, डिप्टी रेंजर हरपाल सिंह, वन दरोगा विजय भारत सिंह, वन रक्षक अनिल सिंह, तेजपाल सिंह व दीपा सैनी,  ग्राम प्रधान भोगपुर सुशील कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोगपुर के सहायक अध्यापक महेशपाल सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment