Wednesday, 12 October 2022

कर्ज के बोझ के चलते मुर्गी फार्म स्वामी ने की आत्महत्या।

कर्ज के बोझ के चलते मुर्गी फार्म स्वामी ने की आत्महत्या।


नजीबाबाद क्षेत्र थाना मंडावली के विजयपुर गांव में राजीव कुमार पुत्र दलसिंह निवासी जुल्फिकारपुर गढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र लगभग 43 वर्ष ने कर्ज के बोझ के चलते गले में फंदा लगाकर छत से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही जुल्फिकारपुर गढ़ी गांव मैं राजीव की मौत की घटना सुनकर कोहराम मच गया।आपको बता दें राजीव कुमार पुत्र दलसिंह कई सालों से मुर्गी फार्म मुर्गी दाने का व्यवसाय कर रहे थे। पोल्ट्री व्यवसाय में राजीव पुत्र दलसिंह का जिला बिजनौर के बहुत से फार्मों पर दाना भी जाता था। वक्त के चलते या कोरोना काल जैसे हालात से पोल्ट्री व्यवसाय मैं पोल्ट्री जगत को भारी मात्रा में नुकसान से गुजरना पड़ा है। वही राजीव पुत्र दलसिंह का काफी  फार्मरों की तरफ उधारी भी चल रही थी। मृतक के भाई ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इस दौरान होनर कंपनी के एक एजेंट आरके सिंह ने दाना कारोबार के लिए राजीव कुमार से डील की थी। उसने राजीव कुमार से एक ब्लैंक चेक भी साइन करा कर ले लिया था। जिसमें 16 लाख रुपए की रकम भरकर वह राजीव कुमार को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। जबकि राजीव कुमार ने ₹4 लाख भी कंपनी के खाते में लगवा दिए थे। मृतक के भाई दीपक ने मंडावली निवासी आरके सिंह, असगर, भूरे, आदि पर राजीव कुमार से लिए गए मुर्गी दाने की रकम राजीव कुमार को नहीं देने की बात भी कहीं। दीपक ने मंडावली निवासी आरके सिंह, असगर, भूरे, और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मोटा महादेव चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।कंपनी वालों व कर्जदारो के दबाव के चलते अपनी उधारी का पैसा ना मिलते हुए  राजीव कुमार ने सोमवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के परिजन सव को अपने घर जुल्फिकारपुर गढ़ी ले गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस बल मौजूद रहा। सव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मंगलवार को राजीव कुमार का सव हरिद्वार ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।राजीव पुत्र दलसिंह की मौत से पोल्ट्री व्यवसाय कारोबारियों में शोक का माहौल है

No comments:

Post a Comment