Thursday, 3 November 2022

स्योहारा( डॉ०उस्मान ज़ैदी ): क्षेत्र के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ उस्मान ज़ैदी के बड़े भाई सैयद जफर अली 55 वर्षीय का आकस्मिक निधन होने से कोहराम मच गया नगर वासियों में शोक की लहर दौड़ गई और इनके निवास स्थान पर शोकवारो का तांता लग गया

स्योहारा( डॉ०उस्मान ज़ैदी ): क्षेत्र के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ उस्मान ज़ैदी के बड़े भाई सैयद जफर अली 55 वर्षीय का आकस्मिक निधन होने से कोहराम मच गया नगर वासियों में शोक की लहर दौड़ गई और इनके निवास स्थान पर शोकवारो का तांता लग गया!
        
          सैयद जफर अली अपनी बीबी के साथ अपने ससुराल संबंधी के यहां हल्द्वानी शादी समारोह में गए थे! बीती रात्रि में अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वहीं पर इंतकाल फरमा गए! और इनकी डेड बॉडी को एंबुलेंस द्वारा स्योहारा लाया गया! इनके निधन की खबर सुनते ही लोगों महिलाओं व युवाओं की जहनो व  ज़ुबानों पर यकीन नहीं आ रहा था कि ऐसा भी हो सकता है! लेकिन होनी को कौन टाल सकता है! जो कुदरत को मंजूर सैयद जफर अली काफी लंबे समय से लोगों को बिना किसी भेदभाव के खिदमत करने में विश्वास रखते थे! इंसानियत को पैगाम देना इनका मकसद था! लोगों के दुख सुख में बिना किसी स्वार्थ के भारी पैमाने पर हिस्सेदारी करते रहते थे! जफर अली एक नमाजी परहेजगार दीनदार ईमानदार पराग दिल आला किरदार मिलनसार शानदार व्यक्तित्व के मालिक थे इनके आखिरी सफर में नगर के गणमान्य सहित भारी तादाद में लोगों की हिस्सेदारी रही  सैयद जफर अली अपनी बीवी सहित चार पुत्रों अपने पीछे रोते बिलखते छोड़ गए ईश्वर इनके परिवार जनों को अपार पहाड़ जैसे दुख सहन करने की शक्ति दे आओ अल्लाह ताला से यही दुआ करते हैं कि जफर अली को जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मकाम अता फरमाए आमीन

यूं तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए! 
मौत उसकी है जिसका सारा जमाना करे अफसोस!

No comments:

Post a Comment