Thursday, 10 November 2022

ग्रामीण देवताओं को टूटने के बादपुनः निर्माण पर पुलिस ने लगाई रोक

ग्रामीण देवताओं को टूटने के बाद
पुनः निर्माण पर पुलिस ने लगाई रोक



थाना मंडावर क्षेत्र ग्राम पंचायत कुंवरपुर चतरभोज उर्फ कोहरपुर का मामला है, आपको बताते चले की गांव के पास ही मीरापुर खादर के निवासी रोशन सिंह पुत्र सुख सिंह की अपनी  खेती की जमीन है, जहाँ पर कई साल पुराने ग्रामीण देवताओं का स्थान भी बना हुआ था,रोशन सिंह के अनुसार यह जमीन उनकी निजी है जिसका नंबर  289 है,होने के कारण उन्होंने ग्रामीणों को वहाँ से अपने देवताओं को हटाने के लिए कहा लेकिन उनकी ना सुनने के कारण रोशन द्वारा देवताओं के जो स्थान बने हुए थे उनको तोड़कर वहाँ पर नीव भरने की तैयारी की जा रही थी
तभी पुलिस द्वारा रोशन को नीव भरने से रोका गया था और उसका चालान भी किया गया था, और उसी स्थान पर पुनः देवताओं का निर्माण कार्य भी कराया जाने को भी निर्देशित किया गया था, लेकिन ग्रामीणों द्वारा देवताओं के स्थान की जगह जो मंदिर और पुरानी उनकी निजी कुटिया को भी अपनी चारो तरफ से दीवार कर घेरा बंदी कर ली लेकिन कल पुलिस द्वारा यह कार्य रुकवा दिया गया, सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला की जिस जमीन पर यह देवता की चिनाई के साथ रोशन की जो बाकी जमीन थी उस पर भी यह लोग कब्जा कर रहे,
वहीं रोशन से जानकारी की गई तो
उसने बताया की यह मेरी निजी जमीन और मैंने अपने गुरु की समाधी और मंदिर व कुटिया का निर्माण कराया हुआ था, लेकिन इन लोगो ने अपने पितरो के नाम की ईंट रखी हुई थी, जिसको मैंने कई बार ग्रामीणों वह प्रधान से किया की भाई अपने पितरो के यह जो ईंट रखी हुई है इन्हे हटा लो लेकिन इन्होने मेरी एक ना सुनी और जब मैंने इनके यह पितरो की ईंट हटा दी तो इन्होंने ने पुलिस बुलवाकर मुझे थाने मे बंद करा दिया और मेरी निजी जमीन पर कब्जा कर लिया, लेकिन ग्रामीणों ने
बताया की हमारे यह देवता काफी पुराने रखे हुए जिसे रोशन द्वारा हटा दिया गया था,थाना प्रभारी ने बताया की जो कार्य चल रहा था उसको रुकवा दिया गया, तहसीलदार साहब ने बताया की मे लेखपाल से जानकारी कर बताता हूँ

No comments:

Post a Comment