Friday, 11 November 2022

निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानांतरण पर लगाई गई रोक का जिला प्रशासन द्वारा खुला उल्लंघन!

निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानांतरण पर लगाई गई रोक का जिला प्रशासन द्वारा खुला उल्लंघन!
स्योहारा।(डॉ उस्मान ज़ैदी: बिजनौर जिला प्रशासन द्वारा किए गए स्थानांतरण चर्चा का विषय बने हुए है!
    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपने उक्त संदर्भित पत्र दिनांक  20 अक्टूबर 2022 के माध्यम से निर्वाचक नामावलीयो के पुनरीक्षण कार्यों में भूमिका निभाने वाले संबंधित जनपदों के अधिकारियों यथा -निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंडलायुक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिलाधिकारी पदभीहीत अधिकारी सहायक पदभीहीत अधिकारी इत्यादि को आयोग की अनुमति के बिना तत्काल प्रभाव से अंतिम प्रकाशन अर्थात दिनांक-(30/12/2022) तक स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी गई है! 
     शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलीयो के निर्माण का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप चल रहा था! जिला प्रशासन द्वारा राजनैतिक प्रभाव से निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने के उद्देश्य से क्षेत्र पंचायत हलदौर के पदभीहीतअधिकारी वीरेंद्र यादव क्षेत्र पंचायत कोतवाली पदभीहीत आधिकारी ऋषि पाल सिंह क्षेत्र पंचायत किरतपुर व नगर पंचायत किरतपुर के पदाभिहित अधिकारी श्री एस कृष्णा का स्थानांतरण कर दिया गया!

No comments:

Post a Comment