Friday, 11 November 2022

अब्दुल मन्नान के बाहर होने के कारण पुलिस नहीं करा सकी नोटिस तामील-अब्दुल मन्नान के जिला बदर होने से हताश न हो कस्बेवासी: रुबीना मन्नान

अब्दुल मन्नान के बाहर होने के कारण पुलिस नहीं करा सकी नोटिस तामील
-अब्दुल मन्नान के जिला बदर होने से हताश न हो कस्बेवासी: रुबीना मन्नान
किरतपुर। 
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान को जिला बदर किये जाने की कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व चेयरपर्सन व चेयरमैन अब्दुल मन्नान की पत्नि रुबीना मन्नान ने कहा है कि ज़िला बदर की इस कार्यवाही से हताश होने की कोई ज़रूरत नही है। यह कानूनी प्रिक्रिया है। न्याय पालिका पर हमें पूरा भरोसा है।                                     निकाय चुनाव से पूर्व चेयरमैन अब्दुल मन्नान पर की गई कानूनी कार्यवाही को लेकर चेयरमैन अब्दुल मन्नान की पत्नि व पूर्व चेयरमैन रुबीना मन्नान ने कहा कि उनके  ऊपर की गई जिला बदर की कार्यवाही में समर्थक बिल्कुल भी निराश ना हो बल्कि पूरे उत्साह व जोश के साथ निकाय चुनाव  की तैयारी में जुट जाएं हमें शासन प्रशासन के अनुरूप ही चुनाव लड़ना है मेरे पति चेयरमैन अब्दुल मन्नान के ऊपर हुई कार्यवाही में बिल्कुल भी हताश होने की जरूरत नहीं, यह कानूनी प्रक्रिया है  । उन्होंने आगे  कहा कि जिस प्रकार यह कार्यवाही की गई है वह द्वेष भावना से प्रेरित है। कार्यकर्ताओं व समर्थकों का मनोबल तोड़ने के लिए हमारे विरोधी काफी समय से षड्यंत्र रच रहे है। हमें जरा भी निराश होने की ज़रूरत नहीं है। न्याय पालिका पर हमें पूरा विश्वास है। हम पूर्व  की भांति निकाय चुनाव मैदान में डट कर खड़े रहेंगे। जो  समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटियां घर-घर जाकर वोट बनवाने का कार्य कर रही हैं और जोर-शोर से आगामी निकाय चुनाव की तैयारी में लगी हुई है वो इसी तरह अपना काम करती रहें। ज़रा भी मायूस होने की ज़रूरत नहीं है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर की समस्त जनता बुज़ुर्ग, युवा कार्यकर्ता, माताएं व भाई बहने पूर्व की भांति  उसी उत्साह के साथ आगामी निकाय चुनाव में पूर्ण समर्थन करेगी ऐसा मुझे विश्वास है । जब जब मेरे परिवार में मेरे पति पर कोई दिक्कत परेशानी  आई है तब तब नगर की जनता ने तन मन धन से हमारा साथ दिया है और मैं आशा करती हूं कि जनता इसी तरह हमें अपना  प्यार , मोहब्बत, समर्थन व सहयोग देती रहेगी। इस क्रम में कस्बा इंचार्ज मुकेश राजपूत ज़िला बदर कार्यवाही का नोटिस तामील कराने उनके  कैम्प कार्यालय पर पहुंचे परन्तु चैयरमेन अब्दुल मन्नान के शहर से बाहर होने के कारण नोटिस तामील नहीं करा सके। लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष के जिला बदर होने से उनके विरोधी  बल्लियां उछल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment