*स्योहारा किसानों को संबोधित करते उप जिलाधिकारी धामपुर साथ में खड़े गजेंद्र सिंह टिकैत!
स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी)
स्योहारा/भारतीय किसान यूनियन का धरना चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में चल रहा था धरना, आज 11 वे दिन किसानों की सभी मांगें मानी गई धरना हुआ समाप्त,वही उप जिलाधिकारी धामपुर किसानों के बीच पहुंचकर जिला स्तरीय मांगे धरातल पर लागू कराई गई शुगर मिल से निकलने वाली खाद के रेट गत वर्ष की भांति ही रहेंगे, छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए गौशाला का निर्माण शुरू हुआ, उन्होंने कहा गौशाला ग्राम पंचायत स्तर पर बनवाई जाएगी पर्ची इंडेंट बढ़कर आएगा किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने देंगे, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह की टिकैत ने धरने पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा बहुमूल्य समय निकालकर किसानों के हित के लिए धरने पर बैठे रहे, सभी किसानो ने समर्थन का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा किसान समाज लोगो के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा, किसानों का कहीं भी संगठन अहित नहीं होने दिया जायेगा,
गन्ना विशेष सचिव प्रदीप शर्मा, शुगर मिल की ओर से ओम प्रकाश वर्म, उन्होंने किसानों से कहा किसानों के हित के लिए काम करते रहेंगे किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देंगे, हमारी ड्यूटी ही किसानों का काम करने के लिए है, धरने पर पंचायत में पृथ्वी सिंह, गज राम सिंह, राम चरण सिंह, आलोक सिंह, विजेंदर त्यागी,भाकियू नगर अध्यक्ष अजीम खान संजीव भारद्वाज मीठापुर इस्लामुद्दीन सचिव अवनीश कुमार, देवराज चौहान, प्रेम सिंह, हरिओम सिंह, रोहतास सैनी अजीम खान, इंद्रवीर बिश्नोई, आदि उपस्थित रहे,!
No comments:
Post a Comment