Monday, 30 January 2023

स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी) मुरादाबाद बरेली खंड स्नातक सीट के लिए स्योहारा के ब्लॉक परिसर में बने बूथ संख्या 182 पर 887 में 493, बूथ संख्या 183 पर 603 में से 332 नगर पालिका में बने एक बूथ 803 में 552 वोट पड़े।

स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी)  मुरादाबाद बरेली खंड स्नातक सीट के लिए स्योहारा के ब्लॉक परिसर में बने बूथ संख्या 182 पर 887 में 493, बूथ संख्या 183 पर 603 में से 332 नगर पालिका में बने एक बूथ 803 में 552 वोट पड़े। 
मतदान करते हुए डॉ मनोज कुमार वर्मा जी की पत्नी श्रीमती जी डॉक्टर लिपिसेन वर्मा जी----------------------


स्योहारा में कुल 1377 वोट पड़े। अपने मत का प्रयोग करते हुए मशहूर चिकित्सक वरिष्ठ समाजसेवी डा.मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है। उन्होंने सभी युवाओं से अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर अध्यापकों उबेद अख्तर, अथर जमाल, शबाना खान, गौसिया जमाल, सुहैल ज़फ़र, शबनम जफर, शाहीन जमाल, निगहत परवीन, मो.मोबिन आदि ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान की सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम धामपुर मनोज कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी डा.जयपाल सिंह व्यस्त भी बूथों पर घूमे और मतदाताओं से अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की। उधर इस मौके पर भाजपा नेता सीपी सिंह, महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश कुमार रस्तौगी, अनिल कुशवाहा, नीटू जोशी सहित भाजपा नेता मतदान केंद्रों के बाहर बने कार्यालयों पर डटे रहे। वहीं सपा कार्यालय पर सपा के पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन, महफूज़ सागर, गुलफाम अंसारी, नसीम मूछ सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी उप निरीक्षक कस्बा इंचार्ज रोबिन सिंह उप निरीक्षक मान चंद आदि स्टाफ सहित पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ!

No comments:

Post a Comment