Sunday, 5 February 2023

गुल्ली बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण नगर विधायक श्री आकाश सक्सेना ने किया*

*गुल्ली बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण नगर विधायक श्री आकाश सक्सेना ने किया*
 उन्होंने कहा कि हमारा स्वदेशी खेल जो पूरे देश के कोने कोने में खेला जाता है जिसमें अन्य खेलों की भाती संपूर्ण खेल होने की पूरी क्षमता है परंतु जन जन का लोकप्रिय खेल आज विलुप्त के कगार पर है हम सभी भारतीयों को अपने स्वदेशी खेलो और खेलों के पितामह गिल्ली डंडा /गुल्ली बल्ला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में शामिल करने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए इतिहास गवाह रहेगा रामपुर से पहली बार नियम और सिद्धांतों के आधार पर यह खेल खेला जाएगा जिसमें नकद पुरस्कार ₹10000 दिया जाएगा अनावरण के शुभ अवसर पर अध्यक्ष आइए खान पूर्व सेनानायक श्रीमती मारिया सचिव एवं राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी  शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ अनूप सिंह व्यायाम शिक्षक डाइट संजय कुमार उजैर खान तनवीर खान आदि उपस्थित रहे प्रतियोगिता के *संयोजक फरहत अली खान एन आई एस ने बताया गुल्ली बल्ला स्पोर्ट्स एसोसिएशन का प्रदेश के यूथ आइकन श्री आकाश सक्सेना नगर विधायक को मुख्य संरक्षक बनाने के लिए एसोसिएशन ने निवेदन किया है* !

1 comment: