Sunday 19 March 2023

उत्तर प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री जी का आदेश निकला हवा हवाई**वीआईपी क्षेत्रों में बिजली पूर्ति बना चर्चा का विषय*

 *उत्तर प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री जी का आदेश निकला हवा हवाई*

*वीआईपी क्षेत्रों में बिजली पूर्ति बना चर्चा का विषय*

*पत्रकार मोहित जायसवाल*

बिजली कर्मचारियों द्वारा बृहस्पतिवार के रात 10:00 बजे से विद्युत बाधित कर दिया गया है,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बाधित न करने  तथा ऊर्जा मंत्री द्वारा हड़ताल खत्म कर पुनः विद्युत की पूर्ति हेतु चार घंटे का समय समाप्त हो जाने पर भी हठी विद्युत कर्मी अभी तक हड़ताल समाप्त कर नही लौटे , अन्य जगहों से विद्युत कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज होने की सूचना प्राप्त हो रही है अभी तक जिला जौनपुर में कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया गया है ,ग्रामीणों एवं नगरवासियों में चर्चा का विषय है वीआईपी क्षेत्रों में बिजली की पूर्ति किया जा सकता है तो ग्रामीण एवं नगर के शेष भाग में क्यों नहीं जरूर ही इसमें अधिकारीगणो की मिलीभगत है, सबसे ज्यादा समस्या गरीब जनता को पानी के लिए हो रही है जनता काबू से बाहर हो इससे पहले सरकार एवं जिलाधिकारी महोदय को सख्त एवं उचित आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए ।


 *मैंने तो पहले ही कहा था कि यह सरकार और बिजली कर्मचारियों की मिली मार और नूरा कुश्ती है अगर सांसद विधायक मंत्री धनकुबेर लोग और सभी तंत्र के अधिकारियों और बड़े लोगों के पास व्यक्तिगत इनवर्टर और जनरेटर सुविधा नहीं होती तो यह हड़ताल 6 घंटे से अधिक नहीं जलती उपर्युक्त वर्ग को कोई असर नहीं हो रहा है इसलिए आराम से हड़ताल चल रही है और लोग बिजली-पानी के लिए बेहाल हैं छोटे-छोटे बच्चे तड़प रहे हैं मरीज अस्पताल में बिलख रहे हैं सरकार हवा हवाई दावे कर रही है और सरकार के कर्मचारी अधिकारी उनकी खिल्ली उड़ाते हुए हड़ताल जारी रखे हुए हैं सारी वैकल्पिक व्यवस्था और निर्देश आदेश सब हवा-हवाई मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं इस देश का सरकारी तंत्र अधिकारी तंत्र धनकुबेर वर्ग माफिया और अन्य विशिष्ट वर्ग मिली मर नूरा कुश्ती के तहत सामान्य जनता को कुत्ते की तरह कौरा फेंक कर भूल जाए रहते हैं और अपने लिए विशिष्ट व्यवस्थाएं जनता की आंखों में धूल झोंक कर करते हैं जैसे उपर्युक्त वर्गों का कोई भी बच्चा सरकारी स्कूलों में नहीं पड़ता है और फिर भी इनको डर लगा रहता है कि सरकारी स्कूलों में पड़े बच्चे ज्यादा बुद्धिमान हो रहे हैं तो इन्होंने खिचड़ी मिडडे योजना बनाकर सारी पढ़ाई का ही कबाड़ा कर दिया अध्यापकों को सारे गैर सरकारी कामों में लगा दिया जैसे जनसंख्या की गणना करना चुनाव कराना इत्यादि और इस देश की जनता भी उसी योग्य है कभी समझ नहीं पाएगी सत्ता पक्ष और विपक्ष धनी लोग तथा धनकुबेर बारी-बारी से राज करते रहेंगे आखिर क्या हुआ 3 दिन 4 रात बीत गई बिजली नहीं आई कहां गई सारी सरकारी व्यवस्था और प्रशासन और जो लोग पद मुक्त किए गए हैं वह सब के सब गारंटी के साथ बहाल होंगे हर बार ऐसा ही हुआ है और ऐसा ही होगा रही सही कसर सरकार अधिकारियों और धनकुबेर लोगों के चापलूस चाटुकार चमचे 420 दलाल और मक्खन बाज तथा मीडिया गुणगान करके कर ही दे रही है कोई मरे या जिए इसीलिए हजारों की संख्या में आने वाले विदेशी आक्रमणकारी इस देश की दुष्ट शासकों को कुचल कर जब चाहे तब आसानी से कब्जा कर लेते थे और आगे भी यही करेंगे डॉ दिलीप कुमार सिंह*

No comments:

Post a Comment